जहानाबाद (सदर) : डीएम मो सोहैल द्वारा मनरेगा व इंदिरा आवास की जांच के लिए जिला स्तर पर एक जांच टीम का गठन किया गया. यह टीम बुधवार को जिले के सभी प्रखंडों में जाकर मनरेगा व इंदिरा आवास योजनाओं की जांच करेंगी. डीएम द्वारा गठित इस टीम में निलंबित अनुमंडल कृषि पदाधिकारी कैलाश नाथ को भी रखा गया है.
डीएम के ज्ञापांक 670 दिनांक 7/5/2013 को दिये गये आदेश में अनुमंडल कृषि पदाधिकारी का नाम देख कर पदाधिकारियों में चर्चा का विषय बना हुआ है. ज्ञात हो कि जिले में हुए पावर टीलर सबसिडी घोटाले में गलत अनुशंसा करने के आरोप में अनुमंडल कृषि पदाधिकारी को विभाग ने तीन माह पूर्व ही निलंबित कर दिया था.
निलंबन के दौरान उनकी सेवा मुख्यालय में है. ऐसे में जांच टीम में उनका नाम देख कर हैरानी होना लाजिमी है.
पंचायत वार मनरेगा व इंदिरा आवास की योजनाओं की जांच के लिए गठित टीम में जिला पंचायती राज पदाधिकारी रविभूषण, जिला कृषि पदाधिकारी संजय कुमार, निलंबित अनुमंडल कृषि पदाधिकारी कैलाश नाथ, नगर पार्षद के कार्यपालक पदाधिकारी कुबेर चंद्र सिंह, जिला खनन पदाधिकारी सिया शरण ठाकुर, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी लाल बाबू सिंह व जिला उद्यान पदाधिकारी प्रभु नारायण सिंह शामिल है.