काफी अच्छा कर रही है कस्तूरबा की बच्चियां
हम पढ़ने को तैयार बेटियां गीत गा कर किया गया स्वागत
जहानाबाद (नगर): भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर डा. रघुराम राजन विश्व बैंक की टीम के साथ कस्तूरबा विद्यालय का भ्रमण किया. इस दौरान कस्तूरबा विद्यालय में पढ़ रही नि:शक्त बच्चियों से बातचीत कर उनके पढ़ाई के संबंध में जानकारी प्राप्त की. बच्चियों से मिल कर खुशी का इजहार करते हुए उन्होंने कहा कि कस्तूरबा विद्यालय आ कर काफी अच्छा लगा. यहां की बच्चियां काफी अच्छा कर रही हैं. बच्चियों द्वारा उच्च शिक्षा के संबंध में उठाये गये सवाल पर उन्होंने कहा कि योजना आयोग से इस संबंध में बात करेंगे ताकि गल्र्स होस्टल योजना शीघ्र आरंभ हो जाये तथा नौवीं एवं दसवीं तक की बच्चियों यहां रह कर पढ़ाई पूरी कर सके. इस अवसर पर विश्व बैंक के कंट्री हेड ओनो रूल ने सराहना करते हुए कहा, बच्चियां काफी मेहनती है उनके उच्च शिक्षा के लिये भी व्यवस्था कराया जायेगा. इससे पूर्व गवर्नर का स्वागत फूल माला और विद्यालय के नि:शक्त बच्चों द्वारा स्वागत गान गाकर किया. इसके बाद ‘हम पढ़ने को तैयार बेटियां’ नामक गीत गाकर वाह-वाही बटोरी. जूडो-कराटे के प्रदर्शन ने अतिथियों का मन मोह लिया. इस दौरान छोटी सी अनाथ बच्ची खुशबू ने अंगरेजी में अतिथियों का स्वागत किया. विद्यालय में नि:शक्त बच्चियों की शिक्षा के लिये की गयी व्यवस्था की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि इस तरह का प्रयोग पूरे देश में होना चाहिये . इस अवसर पर शिक्षा विभाग के सचिव राहुल सिंह ने कहा कि प्रदेश में 221 गल्र्स होस्टल बनाने की स्वीकृति मिली है. जिसमें 106 का निर्माण कार्य आरंभ हो गया है. वित्तीय वर्ष 2015-16 से गल्र्स होस्टल चालू हो जायेगा. इन बच्चियों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराना विभाग का मुख्य उद्देश्य हैं. इस अवसर पर जिला पदाधिकारी मो. सोहैल, जिला शिक्षा पदाधिकारी शिवनाथ प्रसाद के अलावे शिक्षा विभाग के सभी पदाधिकारी उपस्थित थे.