अनदेखी. गड्ढों में तब्दील है राष्ट्रीय राजमार्ग 110
Advertisement
गड्ढे में फंसते हैं वाहन
अनदेखी. गड्ढों में तब्दील है राष्ट्रीय राजमार्ग 110 वाहनों के परिचालन में हो रही परेशानी गड्ढे में अकसर फंसते हैं वाहन जहानाबाद नगर : जिला मुख्यालय से होकर गुजरने वाली राष्ट्रीय राजमार्ग 110 का हाल काफी खस्ता है. अरवल से जहानाबाद होते हुए एकंगरसराय तक जाने वाली इस राष्ट्रीय राजमार्ग पर कई स्थानों पर गड्ढों […]
वाहनों के परिचालन में हो रही परेशानी
गड्ढे में अकसर फंसते हैं वाहन
जहानाबाद नगर : जिला मुख्यालय से होकर गुजरने वाली राष्ट्रीय राजमार्ग 110 का हाल काफी खस्ता है. अरवल से जहानाबाद होते हुए एकंगरसराय तक जाने वाली इस राष्ट्रीय राजमार्ग पर कई स्थानों पर गड्ढों का साम्राज्य कायम है. यहां से वाहनों को निकलने में परेशानी तो होती ही हैं. पैदल यात्रियों को भी गड्ढों को पार करने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है. जिला मुख्यालय के राजाबाजार हनुमान मंदिर के समीप तथा निजामुद्दीनपुर टेलीफोन एक्सचेंज के समीप एनएच पर गड्ढा ही गड्ढा दिखायी पड़ता है.
शहर की राजाबाजार मुहल्ले में बने गड्ढों में प्रतिदिन कोई न कोई वाहन फंसता है. जिससे परिचालन अस्त-व्यस्त हो जाता है. अगर किसी दिन बारिश हो जाती है तो हालात और भी बदतर हो जाता है. गड्ढों में पानी भर जाने के कारण वाहन चालकों को यह पता नहीं चल पाता है कि गड्ढा कितना बड़ा है. वे अपनी वाहन पार करने के चक्कर में गड्डे में उतारते हैं जिसके बाद वाहन गड्डे में फंस जाता है. कुछ ऐसा ही हाल निजामुदीनपुर का भी है. आये दिन इन दोनों स्थानों पर वाहनों के फंसे रहने से जहानाबाद- अरवल मार्ग तथा जहानाबाद -एकंगर मार्ग पर वाहनों के परिचालन में परेशानी होती है. जाम से यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ती है .
काम छोड़कर भाग गयी है निर्माण कंपनी
राष्ट्रीय राजमार्ग 110 के निर्माण में लगी निर्माण कंपनी काम छोड़कर भाग गयी है. जिसके कारण कई स्थानों पर सड़क निर्माण के साथ ही पुल-पुलिया का निर्माण कार्य भी बाधित है. निर्माण कंपनी के काम छोड़कर भाग जाने के कारण निजामुद्दीनपुर के समीप दरधा नदी में बन रहे पुल, जहांगीरपुर पुल तथा नेहालपुर पुल का निर्माण कार्य लंबित है. वहीं इस मार्ग पर कई स्थानों पर सड़क का निर्माण नहीं हुआ है जिसके कारण सड़क गड्ढों में तब्दील हो गया है. सड़क पर गड्ढे के कारण वाहनों के परिचालन में परेशानी के साथ ही यात्रियों को भी फजिहत झेलना पड़ रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement