उद्घाटन . स्काउट और गाइड का बेसिक स्काउट प्रशिक्षण का आयोजन
Advertisement
अनुशासित रहना सिखाता है स्काउट और गाइड
उद्घाटन . स्काउट और गाइड का बेसिक स्काउट प्रशिक्षण का आयोजन जहानाबाद नगर : बिहार राज्य स्काउट और गाइड के तत्वावधान में राजकीय कन्या मध्य विद्यालय जहानाबाद में बेसिक स्काउट मास्टर और गाइड कैप्टन कोर्स का प्रशिक्षण आरंभ हुआ. प्रशिक्षण का उद्घाटन अनुमंडल पदाधिकारी डाॅ. नवल किशोर चौधरी ने झंडोतोलन कर किया. इस अवसर पर […]
जहानाबाद नगर : बिहार राज्य स्काउट और गाइड के तत्वावधान में राजकीय कन्या मध्य विद्यालय जहानाबाद में बेसिक स्काउट मास्टर और गाइड कैप्टन कोर्स का प्रशिक्षण आरंभ हुआ. प्रशिक्षण का उद्घाटन अनुमंडल पदाधिकारी डाॅ. नवल किशोर चौधरी ने झंडोतोलन कर किया. इस अवसर पर उन्होंने प्रशिक्षण में भाग ले रहे शिक्षक-शिक्षिकाओं को बताया कि स्काउट और गाइड अनुशासित रहना सिखाता है.
इस प्रशिक्षण से देश प्रेम भाईचारा अनुशासन के बारे में विशेष जानकारी दी जाती है. उन्होंने ने शिक्षक-शिक्षिकाओं से आह्वान किया कि वे पूरे मनोयोग के साथ प्रशिक्षण प्राप्त करें ताकि व्यक्ति से परिवार, परिवार से घर, घर से गांव, गांव से पंचायत, पंचायत से जिला, जिला से देश स्तर तक इसके क्रियाकलाप से लाभ दिया जा सके. इस अवसर पर प्रशिक्षण का संचालन कर रहे जिला संगठन आयुक्त हरिशंकर कुमार ने बताया कि प्रशिक्षण 23 जून तक चलेगा. प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे शिक्षक- शिक्षिकाएं अपने-अपने विद्यालयों में छात्र-छात्राओं को स्काउट और गाइड का प्रशिक्षण देकर उनमें देशप्रेम व अनुशासन की भावना भरेगें. इस मौके पर अरवल जिला संगठन आयोग विजय कुमार सिन्हा ने प्रशिक्षण के महत्व की जानकारी दी . साथ ही अनुमंडल पदाधिकारी का स्वागत किया गया. प्रशिक्षण में उच्च विद्यालय मुरलीधर के विन्देश्वर प्रसाद एवं प्रियंका कुमारी द्वारा सहयोग प्रदान किया जा रहा है.
प्रशिक्षण कार्यक्रम 23 जून तक चलेगा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement