27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंद हो सकता है एनएच 110 पर परिचालन

फजीहत. नदी में पानी आते ही बह जायेगा डायवर्सन अलगना मोड़,नेहालपुर तथा जहांगीरपूर में डायवर्सन के सहारे हो रहा परिचालन विगत छह वर्षों से हो रहा पुल का निर्माण जहानाबाद नगर : अरवल -एकंगर एनएच 110 पर बरसात शुरू होते ही वाहनों का परिचालन बंद हो जायेगा. एनएच पर अलगना मोड़ ,नेहालपुर तथा जहांगीरपूर में […]

फजीहत. नदी में पानी आते ही बह जायेगा डायवर्सन

अलगना मोड़,नेहालपुर तथा जहांगीरपूर में डायवर्सन के सहारे हो रहा परिचालन
विगत छह वर्षों से हो रहा पुल का निर्माण
जहानाबाद नगर : अरवल -एकंगर एनएच 110 पर बरसात शुरू होते ही वाहनों का परिचालन बंद हो जायेगा. एनएच पर अलगना मोड़ ,नेहालपुर तथा जहांगीरपूर में डायवर्सन के सहारे वाहनों का परिचालन हो रहा है. थोड़ी ही बरसात में ही परिचालन बाधित हो जाता है. ऐसे में बरसात शुरू होते ही इन डायवर्सनों से परिचालन संभव नहीं दिखता है. जहानाबाद-एकंगर के बीच अलगना मोड़ के समीप दरधा नदी में विगत छह वर्षों से पूल का निर्माण चल रहा है.
पूल निर्माण में लगी तीन कंपनियां अब तक निर्माण कार्य छोड़ भाग खड़ा हुई है. ऐसे में पूल का निर्माण कार्य कब पूरा होगा यह भविष्य के गर्त में है. पूल निर्माण कार्य आरंभ होने के साथ ही वाहनों के परिचालन के लिए दरधा नदी में डायवर्सन का निर्माण कराया गया है. यह डायवर्सन अब तक कई बार बह चुका है.
दरधा नदी में जैसे ही पानी आता है अपने साथ डायवर्सन को बहा ले जाता है. कुछ ऐसा ही हाल नेहालपूर का भी है. नेहालपूर में जर्जर पुलिया को तोड़कर नये पुल निर्माण का कार्य दो साल पूर्व ही आरंभ हुआ था लेकिन अब तक निर्माण कार्य अधूरा पड़ा है. वाहनों के परिचालन के लिए निर्माण स्थल के समीप डायवर्सन का निर्माण कराया गया है. जो हल्की बारिश में ही जानलेवा बन जाती है. इससे वाहनों का परिचालन असंभव हो जाता है.
ऐसे में बरसात शुरू होने के बाद इस डायवर्सन से वाहनों का परिचालन कैसे होगा यह सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है. वहीं
जहानाबाद -अरवल के बीच जहांगीपुर के समीप बने डायवर्सन से भी बरसात में वाहनों का परिचालन संभव नहीं दिखता .
जहांगीरपुर डायवर्सन में अब तक कई बार वाहन दुघर्टनाग्रस्त हो चुके हैं .
यहां तक की पिछले बरसात में यात्रियों से भरा बोलेरो गाड़ी भी वह चुका है.जहांगीपुर पूल का निर्माण कई वर्ष पूर्व ही आरंभ हुआ था लेकिन नक्सली संगठन द्वारा निर्माण कंपनी के बेसकैंप तथा निर्माण कार्य में लगे वाहनों को जला दिये जाने के बाद से निर्माण कार्य बंद पड़ा है. इस वर्ष माॅनसून भी बेहतर रहने वाला है. ऐसे में अगर समय रहते पुल का निर्माण कार्य पूरा नहीं कराया गया तो इन डायवर्सनों से वाहनों का परिचालन बंद हो जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें