19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शादी की नीयत से नाबालिग लड़की का किया अपहरण

बोलेरो पर सवार तीन युवकों पर घटना को अंजाम देने का लगाया आरोप अपहृत किशोरी के पिता ने दर्ज करायी एफआइआर, तीन नामजद जहानाबाद : नगर थाना क्षेत्र के कड़ोना ओपी अंतर्गत चमनबिगहा गांव की निवासी 16 वर्षीया एक किशोरी का शादी की नियत से अपहरण कर लिये जाने का मामला प्रकाश में आया है. […]

बोलेरो पर सवार तीन युवकों पर घटना को अंजाम देने का लगाया आरोप

अपहृत किशोरी के पिता ने दर्ज करायी एफआइआर, तीन नामजद
जहानाबाद : नगर थाना क्षेत्र के कड़ोना ओपी अंतर्गत चमनबिगहा गांव की निवासी 16 वर्षीया एक किशोरी का शादी की नियत से अपहरण कर लिये जाने का मामला प्रकाश में आया है. लड़की के पिता के बयान पर कड़ौना ओपी में मामला दर्ज कराया गया है, जिसमें तीन युवकों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. एक अभियुक्त पटना जिले के पाली थाना अंतर्गत बउआ गांव का जबकि दो युवक चमनबिगहा (कड़ौना) गांव का निवासी है.
मामला दर्ज कर पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है. अपहृत लड़की का कोई सुराग अभी नहीं मिला है. प्राथमिकी के अनुसार नाबालिग लड़की अपनी छोटी बहन के साथ जहानाबाद आने के लिए गांव से निकली थी. प्राथमिकी में घटना शुक्रवार की सुबह 10 बजे की बतायी गयी है. उल्लेख किया गया है कि उक्त लड़की और उसकी छोटी बहन जहानाबाद आने के लिए जब एनएच 83 पर इमलिया मोड़ के समीप खड़ी थी उसी वक्त उजले रंग की एक बोलेरो गाड़ी कड़ौना की ओर से आकर रुकी.
उस पर से तीन युवक उतरे और उक्त लड़की को शादी की नियत से अपहरण कर गाड़ी से ले भागे. सूचक का कहना है कि उसकी छोटी बेटी चिल्लाने लगी लेकिन सन्नाटा रहने के कारण अपराधी उनकी बड़ी बेटी को लेकर फरार हो गये. उन्होंने पुलिस को बताया है कि बउआ गांव का निवासी अभियुक्त चितरंजन की मां चमनबिगहा गांव स्थित अपने नैहर में रहती है.
उसका पुत्र भी उसी के साथ रहता है. जब इस घटना के बारे में उसकी मां को सूचना दी गयी तो उन्होंने खराब व्यवहार किया और उसके बाद से घर छोड़कर फरार है. पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है. इस मामले में किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें