10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुरसी पाने व कद बढ़ाने की कवायद शुरू

ऊंची रसूख, लालबती की चाहत में शुरू हुई जोड़-तोड़ की राजनीति समीकरण बैठाने में जुटे है कुरसी के प्रबल दावेदार जहानाबाद : जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के जिला पार्षद, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य एवं वार्ड सहित कई प्रतिनिधियों के नामों की घोषणा कर दी गयी है. परिणामों की घोषणा के बाद चुने 13 जिला […]

ऊंची रसूख, लालबती की चाहत में शुरू हुई जोड़-तोड़ की राजनीति

समीकरण बैठाने में जुटे है कुरसी के प्रबल दावेदार
जहानाबाद : जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के जिला पार्षद, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य एवं वार्ड सहित कई प्रतिनिधियों के नामों की घोषणा कर दी गयी है. परिणामों की घोषणा के बाद चुने 13 जिला पार्षदों 93 मुखिया, 128 पंचायत समिति सदस्य सहित सैकड़ों वार्ड कमिश्नर पंचायत प्रतिनिधियों की चहलकदमी बढ़ गयी है. अपना कद बढ़ाने के लिए राजनीति के पंडित कई तरह की कूटनीति का सहारा ले रहे हैं. निर्वाचित प्रतिनिधि में कुरसी की मंशा पाले प्रतिनिधि अपने दंगल में कई तरह का हथकंडा अपना कर किसी तरह कुरसी पर काबिज होना चाहते हैं.
जोड़-तोड़ की राजनीति में कई तरह से निर्वाचित प्रतिनिधि को प्रभावित करने की कूटनीति जिले में चल रही है. कुरसी के प्रबल दावेदार कुटुंब, इष्ट मित्रों के माध्यम से प्रभावित कर पहचान कराने में जूट गये हैं. ऊंची रसूख पाने के चक्कर में जिला पार्षद अध्यक्ष, प्रखंड प्रमुख, सहित गंवई सत्ता के लिए उपमुखिया के दौड़ में कई लोग बेकरार दिख रहे हैं.
एक-एक दिन बीतने के साथ ही पद प्रतिष्ठा के ख्याल से कुरसी के दंगल में आने वाले लोगों का चर्चा का माहौल जिले में गरमाता जा रहा है. माहौल के गरमाने के साथ राजनीति के माहिर व्यक्ति कहीं जातीय समीकरण का खेल खेल रहे हैं तो कहीं लेन देन की भी आशंका जतायी जा रही है. फिलहाल शुरू की गयी कवायद में अब देखना यह है कि कौन व्यक्ति चक्रव्यूह को तोड़ते हुए कुरसी पाने में सफल होता है.
जिले में 13 जिला पार्षदों में लालबती की लालच में चार पांच व्यक्तियों का नाम सामने आ चुका है. पंचायत प्रतिनिधि मुखिया के समकक्ष व विकट परिस्थिति में पंचायत का राजपाट संभालने वाले 93 उपमुखिया पद के लिए भी कई प्रतिनिधि दावेदारी ठोक रहे हैं. जीत की बधाई देने के बहाने कुरसी पाने की मंशा पाले प्रतिनिधि निर्वाचित वार्ड कमिश्नर का नब्ज टटोल रहे हैं. 2016 के चुनाव में गंवई सता से चुन कर आये जिले में 128 पंचायत समिति सदस्य में प्रमुख की कुरसी के लिए काफी गहमा-गहमी है.
जोड़-तोड़ की राजनीति के बीच पंचायत समिति सदस्य में कई ऐसे लोग हैं जो अपने-अपने प्रखंड के प्रमुख का पद हासिल कर कुरसी पर काबिज होना चाहते हैं. कुरसी व कद बढ़ाने की चाहत रखने वाले लोग अभी से ही जिले प्रखंड, जहानाबाद, मोदनगंज काको, रतनी, मखदुमपुर, हुलासगंज, घोसी सहित सात प्रखंडों में पंचायत समिति के निर्वाचित सदस्य को अपने पक्ष में करने में लगे हैं. फिलहाल अब देखना यह है कि कौन प्रतिनिधि सह मात की खेल में दूसरे प्रतिनिधि को पीछे कर अपने मिशन में कामयाब हो पाते हैं. यह आने वाला समय ही बतायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें