जहानाबाद नगर : समेकित सहकारी विकास परियोजना के तहत कार्यालय भवन में जिले के पैक्स कार्यकारिणी सदस्यों, अध्यक्षों एवं प्रबंधकों के लिए प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. प्रशिक्षण में परियोजना के महानिदेशक सह जिला सहकारिता पदाधिकारी ने सहाकारिता के सिद्धांत पर विशेष जोर देते हुए इसकी महत्ता तथा उपयोगिता की जानकारी दी. वहीं परियोजना के विकास पदाधिकारी प्रदीप कुमार द्वारा पैक्सों के
व्यापार योजना तथा कार्य विधि के बारे में जानकारी दी गयी. विकास पदाधिकारी मनोज कुमार ने कार्यकारिणी सदस्यों की योग्यता एवं कर्तव्य तथा व्यवहार पर लोगों को विस्तार से जानकारी दी. प्रशिक्षण के दौरान पैक्स के माध्यम से सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी दी गयी. साथ ही कार्यकारिणी सदस्यों एवं अध्यक्षों को उनके जिम्मेवारियों से अवगत कराया गया. प्रशिक्षण में विभिन्न पैक्सों के अध्यक्ष कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित थे.