27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हमला मामले में 34 हुए नामजद

कार्रवाई. शराब जब्त करने गयी पुिलस दल पर हुआ था हमला शहर के विभिन्न स्थानों में दिन भर की गयी छापेमारी, नौ गिरफ्तार ट्रेन व मुहल्लों से जब्त की गयी देशी व विदेशी शराब जिले में दारू-ताड़ी बेचने व पीने वालों के विरुद्ध पुलिस ने सख्त किया अभियान 100 अज्ञात पुरुषों व महिलाओं के विरुद्ध […]

कार्रवाई. शराब जब्त करने गयी पुिलस दल पर हुआ था हमला

शहर के विभिन्न स्थानों में दिन भर की गयी छापेमारी, नौ गिरफ्तार
ट्रेन व मुहल्लों से जब्त की गयी देशी व विदेशी शराब
जिले में दारू-ताड़ी बेचने व पीने वालों के विरुद्ध पुलिस ने सख्त किया अभियान
100 अज्ञात पुरुषों व महिलाओं के विरुद्ध मामला दर्ज कर शुरू की गयी जांच
झारखंड से आने वाली ट्रेनों में चलाया गया सर्च अभियान
जहानाबाद : शराब और ताड़ी का कारोबार करने एवं पीने वालों के विरुद्ध पुलिस ने प्रशासनिक कार्रवाई एक बार फिर तेज कर दी है. शहर के बभना महादलित टोले में छापेमारी करने गयी पुलिस दल पर हमला किये जाने की घटना के बाद पुलिस का अभियान सख्त हो गया है. एसपी आदित्य कुमार के निर्देश पर पूरे जिले में शराब और ताड़ी की बिक्री करने एवं पीने वालों के विरुद्ध धरपकड़ अभियान में तेजी लायी गयी है.
विभिन्न थाना क्षेत्रों में छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. शुक्रवार को एसपी के निर्देश पर अहले सुबह से ही जहानाबाद रेलवे स्टेशन के अलावा विभिन्न स्थानों पर पुलिस ने छापेमारी की. इस दौरान अवैध कारोबार से जुड़े नौ लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. तीन बोतल अंगरेजी शराब के अलावा चार लीटर देशी शराब जब्त हुई है.
साथ ही बड़ी मात्रा में ताड़ी और लॉनी नष्ट की गयी है. बता दें कि गुरुवार की देर शाम बभना महादलित टोले में अवैध शराब का कारोबार किये जाने की सूचना पाकर छापेमारी करने गयी पुलिस टीम पर शराब के धंधेबाजों ने हमला कर एक सब इंस्पेक्टर सहित चार पुलिसकर्मियों को जख्मी कर दिया था और पकड़े गये दो लोगों को पुलिस की गिरफ्त से छुड़ा लिया था.
नगर थाने में दर्ज की गयी तीन एफआइआर : शहर के बभना महादलित टोले में पुलिस दल पर हमला कर पुलिस कर्मियों को घायल करने और दो शराब के धंधेबाजों को छुड़ा लेने के मामले में नगर थाने में दो प्राथमिकियां दर्ज की गयी हैं. कांड संख्या 245/16 एसआइ अशोक प्रजापति के बयान पर दर्ज किया गया है.
इसमें अंडा मांझी और उसकी पत्नी को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. पुलिस के अनुसार, शराब का अवैध कारोबार किये जाने की सूचना पाकर पुलिस वहां छापेमारी करने गयी थी, जहां अंडा मांझी के घर से शराब और महुआ जब्त किया गया था. शराब पीते हुए चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था, लेकिन हमला कर टोले के लोगों ने दो लोगों को पुलिस की हिरासत से छुड़ा लिया था. एक दूसरी प्राथमिकी जख्मी दारोगा सुशील कुजूर के बयान पर दर्ज की गयी है.
कांड संख्या 246/16 के सूचक उक्त एसआइ के अनुसार, जब पुलिस शराब के धंधेबाजों और पियक्कडों को पकड़ कर ला रही थी उसी दौरान करीब 150 की संख्या में महिला और पुरुष पुलिस पर टूट पड़े और दो लोगों को छुड़ा लिये. साथ ही पुलिस पर पथराव किया गया, जिसमें चार पुलिसकर्मी जख्मी हो गये. इस मामले में भुटाली मिस्त्री और नरेश चौधरी की गिरफ्तारी हुई है. दोनों रामनगर मुहल्ले के निवासी बताये गये हैं. छापेमारी अभियान के तहत जब्त दारू और ताड़ी के सिलसिले में एक तीसरी प्राथमिकी कांड संख्या 244/16 के तहत दर्ज की गयी है. बताया गया है कि शहर के गौरक्षणि और बत्तिस भवंरिया के समीप दारू और ताड़ी बेचने और पीने के मामले में इन दोनों स्थानों से सात लोगों की गिरफ्तारी हुई है, जिसमें छह लोगों को ताड़ी पीने के आरोप में पकड़ा गया है. गौरक्षणि में शराब की बिक्री करने के आरोप में रामजी चौधरी के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है. इसके पास से चार लीटर देशी शराब जब्त की गयी थी.
हटिया-पटना व पलामू एक्सप्रेस में ली गयी सघन तलाशी :बभना की घटना के बाद जिला व पुलिस प्रशासन ने शहरी क्षेत्र में शराब के खिलाफ अभियान को तेज करते हुए कई जगहों पर छापेमारी की. साथ ही जहानाबाद रेलवे स्टेशन पर झारखंड से आने वाली एक्सप्रेस ट्रेनों में सर्च अभियान चलाया. शुक्रवार की अहले सुबह करीब तीन बजे भोर से ही एसडीओ नवल किशोर चौधरी, एसडीपीओ अशफाक अंसारी, नगर थानाध्यक्ष नागेंद्र सिंह,
आरपीएफ के इंस्पेक्टर अखिलेश सिंह, जीआरपी के थानाध्यक्ष अशोक कुमार चौधरी के अलावा कई पुलिस पदाधिकारी और बड़ी संख्या में सशस्त्र बल स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक और दो पर अलग-अलग टुकड़ियों में तैनात हो गये. हटिया-पटना एक्सप्रेस ट्रेन के आते ही कई बोगियों में घुस कर यात्रियों के सामान की जांच की.
प्राप्त खबर के अनुसार इस दौरान एक फौजी के पास से झारखंड निर्मित तीन बोतल अंगरेजी शराब जब्त की गयी. वहीं पलामू एक्सप्रेस ट्रेन की भी सघन तलाशी ली गयी. इस ट्रेन में एक दिव्यांग व्यक्ति के पास से एक बोतल अंगरेजी शराब जब्त हुई. अधिकारियों को सूचना मिली थी कि झारखंड से ट्रेन के माध्यम से शराब यहां लाया जाती है. इस सर्च अभियान में दिव्यांग व्यक्ति, जो मनियावां का निवासी बताया गया है उसे पुलिस ने हिरासत में लिया है.
ताड़ी बिक्री पर भी कसा पुलिस का शिकंजा : राज्य सरकार के द्वारा शराब और ताड़ी की बिक्री करने व पीने के विरुद्ध के नियम के मुताबिक पुलिस प्रशासन ने शिकंजा कसना तेज कर दिया है. ताड़ी बिक्री किये जाने की सूचना पाकर नगर थाने की पुलिस ने शहर के तीन स्थानों पर छापेमारी की और ताड़ी जब्त कर नष्ट किया. शहर के नया टोला मुहल्ले के समीप पुलिस ने टेंपो पर लादकर लायी गयी ताड़ी को नष्ट कर दिया इसके अलावा गौरक्षणि मुहल्ले में लवनी ताड़ी और डिस्पोजल गिलास भी जब्त किया. पुलिस के अनुसार सरकार के आदेश के आलोक में पुलिस का यह अभियान लगातार जारी रहेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें