घरों में लगा इलेक्ट्रॉनिक सामान शॉर्ट सर्किट से हुआ खराब
Advertisement
ठनका गिरने से तीन घरों में हुआ भारी नुकसान
घरों में लगा इलेक्ट्रॉनिक सामान शॉर्ट सर्किट से हुआ खराब जहानाबाद (नगर) : सदर प्रखंड के गौरापुर गांव में बुधवार की मध्य रात्रि ठनका गिरने से तीन घरों में भारी नुकसान होने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में गृहस्वामियों द्वारा बताया गया कि रात्रि करीब सवा एक बजे मूसलधार बारिश के साथ […]
जहानाबाद (नगर) : सदर प्रखंड के गौरापुर गांव में बुधवार की मध्य रात्रि ठनका गिरने से तीन घरों में भारी नुकसान होने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में गृहस्वामियों द्वारा बताया गया कि रात्रि करीब सवा एक बजे मूसलधार बारिश के साथ ठनका गिरने से भारी नुकसान हुआ है. हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. घटना के संबंध में बताया जाता है गौरापुर निवासी राजू कुमार के घर रात्रि करीब सवा एक बजे ठनका के रूप में आसमान से आग का गोला गिरा जो आंगन में गाड़े गये महावीरी पताखे के सहारे घर में प्रवेश कर गया.
इसमें घर में बना मंदिर को ध्वस्त हो गया. आग के गोले से फ्रीज, कूलर, टीवी, पंखा आदि खराब हो गये. गृहस्वामी राजू ने बताया कि बिजली नहीं रहने के कारण वह सभी परिवार छत पर ही सोया हुआ था. रात्रि में जब बारिश होने लगी तब वे लोग छत से नीचे अपने-अपने कमरे में आ गये. इसी दौरान बिजली गिरी, जिससे करीब 70 हजार से अधिक मूल्य की क्षति हुई. बिजली गिरने के कारण राजू कुमार के पड़ोसी उमेश प्रसाद तथा राजदेव प्रसाद के घरों में लगा इलेक्ट्राॅनिक उपकरण भी खराब हो गये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement