जनता दरबार. अभिभावक ने जिलाधिकारी से की शिकायत
Advertisement
शिक्षिका ने की बेरहमी से पिटाई
जनता दरबार. अभिभावक ने जिलाधिकारी से की शिकायत भांजी के साथ की जाती है नस्लीय टिप्पणी 29 जन शिकायतों की हुई सुनवाई जहानाबाद (नगर) : शिक्षिका द्वारा छात्रा की बेरहमी से पिटाई तथा नस्लीय टिप्पणी किये जाने की शिकायत अभिभावक द्वारा जनता दरबार में की गयी. शकुराबाद निवासी इफ्तेखार आलम ने शिकायत की कि उसकी […]
भांजी के साथ की जाती है नस्लीय टिप्पणी
29 जन शिकायतों की हुई सुनवाई
जहानाबाद (नगर) : शिक्षिका द्वारा छात्रा की बेरहमी से पिटाई तथा नस्लीय टिप्पणी किये जाने की शिकायत अभिभावक द्वारा जनता दरबार में की गयी. शकुराबाद निवासी इफ्तेखार आलम ने शिकायत की कि उसकी भांजी तमन्ना परवीन राजकीय उर्दू प्राथमिक विद्यालय, शकुराबाद की छात्रा है.
विद्यालय में जहानाबाद से आनेवाली एक शिक्षिका द्वारा उसकी बेरहमी से पिटाई की गयी है, जिससे उसके शरीर पर छड़ी के कई निशान हैं. इतना ही नहीं शिक्षिका द्वारा नस्लीय टिप्पणी भी की गयी है.
कभी उसे काली बिल्ली तो कोयल की उपाधि देकर उसे प्रताड़ित किया जाता है. शिक्षिका कहती है कि पिटाई से बचना है तो निजी विद्यालय में एडमिशन करा लो. हम तुम्हारा शक्ल नहीं देखना चाहते हैं. अभिभावक ने यह भी शिकायत की कि इसकी शिकायत शकुराबाद थानें में भी की गयी है. उक्त शिक्षिका द्वारा वर्ग तीन के छात्र अली हुसैन को पेशाब करने के लिए छुट्टी मांगने पर छुट्टी नहीं दी गयी, जिसके कारण छात्र ने वर्ग कक्ष में ही मूत्र त्याग किया.
इसके बाद शिक्षिका द्वारा उसकी पिटाई की गयी तथा उसकी पैंट से पेशाब कराया गया. डीएम ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए इसकी जांच कराने का निर्देश दिया. जनता दरबार में घोसी थाना क्षेत्र के छप्पना निवासी गजेंद्र प्रसाद सिंह ने रैयती जमीन पर अपराधियों द्वारा घर नहीं बनने देने की शिकायत की.
वहीं, धनगांवां निवासी अलीजान मियां ने शिकायत की कि कुछ लोग उसकी रैयती जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं. वहीं मखदुमपुर थाना क्षेत्र के धनुकी निवासी नागमणि कुमार तथा विनोद कुमार ने शिकायत की कि उनके द्वारा जगपुरा पैक्स में धान बेचा गया था, लेकिन न तो धान खरीद की रसीद ही मिली और न ही आजतक राशि का ही भुगतान हो पाया है.
डीएम ने इन शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारियों को जांच का निर्देश दिया. जनता दरबार में 29 जनशिकायतों की सुनवाई हुई तथा विभागीय पदाधिकारियों को शिकायतों की जांच कर त्वरित
निष्पादन करने को कहा गया. जनता दरबार में विशेष शिकायत निवारण पदाधिकारी ज्ञानशंकर दास के
अलावा अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement