जहानाबाद नगर : डीएवी स्कूल द्वारा रतनी-फरीदपुर प्रखंड के नेहालपुर पंचायत के हृदयचक गांव में अग्निपीड़ितों के बीच वस्त्र का वितरण किया गया .विद्यालय के प्राचार्य एके बक्शी ने अग्निपीड़ितों का हालचाल पूछा तथा उनके प्रति सहानुभूति व्यक्त करते हुए उन्हें वस्त्र प्रदान किया .विद्यालय द्वारा उपलब्ध कराये गये वस्त्र में महिलाओं ,
बुजुर्गों एवं बच्चों के उपयोग के लायक वस्त्र थे . इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक , शिक्षकेतर कर्मचारी एवं अन्य लोग भी मौजूद थे . मालूम हो कि विद्यालय के बच्चों ने अग्निपीड़ितों के सहायतार्थ भारी मात्रा में वस्त्र जमा कर उनके दुख में अपनी साझेदारी सुनिश्चित की . विद्यालय द्वारा 25 अप्रैल को अग्निपीड़ितों के बीच चूड़ा एवं गुड़ का भी वितरण किया गया था .