जहानाबाद (नगर) : भारतीय जनता पाटी के पांच सदस्यीय जांच दल द्वारा बीते दिन मई हॉल्ट के समीप एक युवती के द्वारा की गयी आत्महत्या के मामले की जांच की गयी. जिलाध्यक्ष पूनम शर्मा के नेतृत्व में जांच दल में शामिल अजित शर्मा नरेश कुमार, मंजु सिन्हा ने पीड़ित परिवार से मिल कर घटना की विस्तार से जानकारी ली और उन्हें सांत्वना दी. तत्पश्चात जांच दल ने घटनास्थल का दौरा किया. साथ ही रेल थाना द्वारा की गयी कार्रवाई की जानकारी प्राप्त की.
जांच दल ने पुलिस की शिथिलतापूर्ण रवैये पर नाराजगी व्यक्त करते हुए घटना में शामिल अपराधी की अविलंब गिरफ्तारी की मांग की. साथ ही आरोपित जिस विभाग में नौकरी करता है उस विभाग के उच्च अधिकारी से कार्रवाई के लिए लिखने की मांग की. जांच दल में अशंका व्यक्त की है कि पुलिस बाहरी दबाब के कारण न्यायोचित कार्रवाई नहीं कर पा रही है. जांच दल ने जांच प्रतिवेदन प्रदेश अध्यक्ष को समर्पित किया है. उक्त आशय की जानकारी मीडिया प्रभारी अनिष कुमार शर्मा ने प्रेस बयान जारी कर दी है.