जहानाबाद : जिले के स्वामी सहजानंद संग्रहालय में मझियांवा निवासी दिवंगत त्रिवेणी शर्मा सुधाकर का तीसरी पुण्यतिथि मनायी गयी. अध्यक्ष राम वरण शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न पुण्यतिथि में कई गणमान्य लोगों ने भाग लिया. इस अवसर पर उनके चित्र पर फूल-माला चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी गयी. उपस्थित लोगों ने कहा कि किसान नेता त्रिवेणी शर्मा हमेशा किसानों के हित की लड़ाई लड़ते थे.
किसानों के लिए हमेशा खड़े रहते थे़ उन्होंने खुले अधिवेशन में अध्यक्षता करते हुए किसानों के लिए पेंशन की मांग की थी एवं 60 वर्ष से ऊपर वाले सभी किसानों को एपीएल-बीपीएल बंद कर तीन हजार रुपये पेंशन देने की मांग की थी. समारोह में गिरिजानंदन सिंह, अंबिका शर्मा, विद्यानंद शर्मा समेत कई लोगों ने भाग लिया.
सराहनीय. जिसके लिए सबको था इंतजार, वह घड़ी आ गयी, सूबे में आज से नहीं बिकेगी देशी शराब
रियायत िमली, तो छक कर उड़ायी शराब
पहली बार दिखी शराब की ऑफर रेट
शहर के जेपी चौक के समीप स्थित अंगरेजी शराब की दुकान पर लगा ऑफर रेट के बोर्ड पर राहगीरों की नजरें टिक जा रही थीं. बीयर 80 रुपये, केन 80 रुपये, जेनरल ब्रांड 80 रुपये, एमसीडब्ल्यू 100 रुपये, ओसीबी 100 रुपये, वोदका 80 रुपये की दर से बंपर छूट पर बिकने की बात सेल्स मैन बता रहा था. उसके मुताबिक पचीस से पचास फीसदी कम कीमत पर शराब दी जा रही है. हालांकि यहां ग्राहकों की भीड़ अन्य दिनों की तरह रही.
समर्थकों ने खूब पी शराब
सदर प्रखंड कार्यालय की बगल में मौजूद देशी शराब की दुकान पर ग्राहकों की भीड़ रही. अधिकांश ग्राहक रंग-गुलाल से रंगे नजर आ रहे थे. तहकीकात के दौरान पता चला कि ये लोग अपने मुखिया व अन्य पदों के प्रत्याशियों के नामांकन में हिस्सा लेने आये थे. इन्हें संबंधित प्रत्याशियों ने शराब उपलब्ध कराने का ऑफर दिया था. चुनाव में शराब पिलाने के पुराने हो चले किस्से का अब शायद अंत होते देख प्रत्याशी भी कोई कसर छोड़ना नहीं चाहते थे. ऐसे में इन लोगों ने छक कर शराब उड़ाई.
ग्रामीण दुकानों में भी रही ऑफर की चर्चा
रघुनाथपुर प्रखंड मुख्यालय की देशी शराब की दुकान का शटर गिरा रहा. हालांकि, इसकी खिड़की से शराब बिकती रही. लोगों का कहना है कि अधिकतर लोग अन्य दिनों से अधिक मात्रा में शराब की बोतल ले गये. उधर, यहां मौजूद अंगरेजी शराब की दुकान पर कीमत में छूट का बड़ा-सा बोर्ड लगा रहा. इस पर सिग्नेचर 310 रुपये की जगह 280 रुपये, ब्लेंडर स्प्राइड 330 रुपये की जगह 300 रुपये में, बीयर 100 रुपये का 95 रुपये में, मैकडॉवेल 130 रुपये की जगह 100 रुपये में बिक्री का लिखा था. ऐसी ही छूट अन्य ग्रामीण क्षेत्रों की दुकानों पर रही.