13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

200 लीटर अर्धनिर्मित दारू व उपकरणों को भी किया नष्ट

जहानाबाद : अवैध शराब के धंधे काे समूल नाश करने के प्रति दृढ़ संकल्पित पुलिस ने एक बार फिर विशेष छापेमारी अभियान में करीब एक दर्जन भट्ठियों को ध्वस्त किया और जमीन में गाड़ कर रखे गये 200 लीटर अर्धनिर्मित दारू और शराब बनाने के उपकरणों को भी नष्ट कर दिया. पुलिस का यह अभियान […]

जहानाबाद : अवैध शराब के धंधे काे समूल नाश करने के प्रति दृढ़ संकल्पित पुलिस ने एक बार फिर विशेष छापेमारी अभियान में करीब एक दर्जन भट्ठियों को ध्वस्त किया और जमीन में गाड़ कर रखे गये 200 लीटर अर्धनिर्मित दारू और शराब बनाने के उपकरणों को भी नष्ट कर दिया. पुलिस का यह अभियान रविवार को परसबिगहा थाना और ओकरी ओपी के गांवों में चला. ओकरी ओपी के प्रभारी रूपेश कुमार को गुप्त सूचना मिली कि प्रीतम बिगहा और ओपी ओपी क्षेत्र से सटे नालंदा जिले की सीमा पर दो गांवों में अवैध भट्ठियां बना कर शराब का धड़ल्ले से निर्माण किया जा रहा है.

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की. प्रभारी ने सशस्त्र बलों के साथ प्रीतम बिगहा गांव के समीप छापेमारी की. वहां जमीन के भीतर कई गैलनों में शराब चुलायी जा रही थी. कुछ भट्ठियां भी संचालित थीं जिन्हें तोड़ा गया और जमीन खोद कर गैलनों को बाहर निकाल उसमें रखी शराब को पुलिस ने बहा दिया. इसके बाद नालंदा जिले की सीमा पर अवस्थित बरही बिगहा और अरवल गांव के समीप संचालित अवैध शराब की भट्ठियों को पुलिस ने ध्वस्त कर दिया.

जिस वक्त पुलिस की कार्रवाई हो रही थी, उस वक्त कोई भी धंधेबाज नहीं था. इधर परसबिगहा के थानाध्यक्ष रितुराज के नेतृत्व में मुस्तीचक गांव में छापेमारी कर आधा दर्जन भट्ठियों को तोड़ा गया और बड़े पैमाने पर जावा महुआ नष्ट किया गया. इस गांव में पूर्व में भी छापेमारी कर कई भट्ठियां ध्वस्त की गयी थीं. धंधेबाज द्वारा वहां फिर से अवैध कारोबार करने के लिए भट्ठियां बनायी थीं और महुआ फुलाया जा रहा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें