13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : जहानाबाद में नदी में हुई नोटों की बारिश, लुटने के लिये नदी में कूदे लोग, जानें

पटना / जहानाबाद : जिले के एक मानसिक रूप से कमजोर व्यवसायी ने घर में रखे 10 लाख रुपये को ले जाकर उड़ा दिया. व्यवसायी के पैसे उड़ाने की घटना सुनकर वहां पहुंची लोगों की भीड़ भी पैसे लुटने लगी. व्यवसायी पैसा दरधा यमुना संगम घाट पर लूटा रहा था. पैसे लूटने के लिये लोगों […]

पटना / जहानाबाद : जिले के एक मानसिक रूप से कमजोर व्यवसायी ने घर में रखे 10 लाख रुपये को ले जाकर उड़ा दिया. व्यवसायी के पैसे उड़ाने की घटना सुनकर वहां पहुंची लोगों की भीड़ भी पैसे लुटने लगी. व्यवसायी पैसा दरधा यमुना संगम घाट पर लूटा रहा था. पैसे लूटने के लिये लोगों ने नदी में छालांग लगा दी. वहीं दूसरी ओर खबर पाकर मौके पर पहुंची पुलिस भीड़ को भगाने में कामयाब तो रही लेकिन पैसा बरामद नहीं हो सका. पुलिस मात्र वहां से 15 हजार रुपये ही बरामद कर पायी जबकि व्यवसायी ने 10 लाख रुपये उड़ा डाले.

मिल रही जानकारी के मुताबिक दिमागी तौर पर कमजोर व्यवसायी रंजय गुप्ता होली में बिक्री के बाद रखे हुए पैसे से भरा बैग उठाया और संगम घाट पर स्नान करने गया. जिले के राजाबाजार इलाके का रहने वाला व्यवसायी रंजय जब नदीं में स्नान कर बाहर निकला तो उसने पांच सौ के नोटों की एक गड्डी को खोलकर नदी में फेंकना शुरू किया. इतना देखते ही लोग नदी में कूदने लगे और पैसे लुटने की होड़ सी मच गयी. हालांकि इस दौरान कोई अप्रिय घटना नहीं हुई. नोट लुटाने की सूचना पर पहुंचे परिजन भी उस वक्त आवाक रह गये जब उन्होंने देखा कि सारे पैसे गायब हैं.

बताया जा रहा है कि व्यवसायी की दिमागी हालत ठीक नहीं है. वहीं पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है और उस व्यक्ति का पता लगा रही है जिसने सबसे ज्यादा पैसे लूटे हैं. नदी में कम पानी होने की वजह से लोगों ने खूब नोट लूटे. नोट लूट की यह घटना इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है. मानसिक रुप से कमजोर रंजय गुप्ता का जहानाबाद में अपना व्यवसाय है और वह अच्छे खासे पैसे जमा किये थे. अचानक हुई इस घटना से पुलिस के साथ परिजन भी आवाक हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें