उमंग. बैंडबाजे के साथ प्रत्यााशियों का जत्था नामांकन को पहुंचा, चुनावी सरगरमी तेज
जहानाबाद नगर : पंचायती राज व्यवस्था के तहत पंचायत सरकार चुनने के लिए जिले में नामांकन की प्रक्रिया चल रही है. काको प्रखंड में शुक्रवार को नामांकन की प्रक्रिया समाप्त हो गयी. वहीं मखदुमपुर प्रखंड में गुरुवार को ही नामांकन की प्रक्रिया समाप्त हो गयी थी. शुक्रवार को जिले के काको प्रखंड के दो जिला पर्षद क्षेत्रों के लिए 12 प्रत्याशियों ने नामांकन किया. अनुमंडल पदाधिकारी के समक्ष प्रत्याशियों द्वारा नामांकन का परचा दाखिल किया गया. इससे पूर्व प्रत्याशी बैंड-बाजे के साथ अपने समर्थकों की हुजूम लिये नामांकन करने पहुंचे.
हालांकि नाम निर्देशन कक्ष के 100 गज के दायरे में धारा 144 लागू रहने के कारण प्रत्याशी अपने प्रस्तावक व समर्थक के साथ ही नाम निर्देशन कक्ष में पहुंच नामजदगी का परचा दाखिल किया. शुक्रवार को जिला पर्षद के लिए नामांकन करनेवालों में काको भाग एक से मीना देवी, ममता प्रसाद सिंह चंदेल, श्यामनंदन साव, अमुल कुमार, दिलीप साव, बाल मुकुंद साव, काको भाग दो से कौलेश्वर पासवान, सुरेश पासवान, ब्यास मुनिदास, सुनिल दास, राम बाबू पासवान तथा चंद्रदीप चौधरी ने परचा दाखिल किया.
काको प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड में पांचवें चरण में पंचायत चुनाव होना है इसके लिए शुक्रवार को नामांकन की प्रक्रिया समाप्त हो गयी. नामांकन के अंतिम दिन सैकड़ों की संख्या में प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किया गया. प्रखंड क्षेत्र में विभिन्न पंचायतों से अलग-अलग पदों के लिए 299 प्रत्याशी द्वारा नामांकन का परचा दाखिल किया गया.
नामांकन करनेवालों में मुखिया पद के लिए 35, सरपंच के लिए 19, पंसस के लिए 33, वार्ड के लिए 109 तथा पंच के लिए 103 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन का परचा दाखिल किया गया. प्रखंड क्षेत्र की डेढसैया पंचायत से मुखिया पद के लिए मीना देवी, नोनही से हिरामणी देवी, सुलेमानपुर से आशुतोष कुमार, पश्चिमी काको से रेणु कुमारी द्वारा नामांकन किया गया.
मखदुमपुर प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड क्षेत्र में गुरुवार को नामांकन की प्रक्रिया समाप्त हो गयी है. इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार प्रखंड क्षेत्र की 22 पंचायतों के लिए मुखिया पद के लिए 353 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन का परचा दाखिल किया गया है.
सबसे अधिक पूर्वी सरेन, पश्चिमी सरेन तथा जमनगंज पंचायत से मुखिया पद के लिए 23-23 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन का परचा दाखिल किया गया है. वहीं सबसे धरनई पंचायत से आठ प्रत्याशियों ने नामांकन का परचा दाखिल किया है. प्रखंड की 22 पंचायतों के लिए सरपंच पद के लिए 110, पंसस के लिए 190, वार्ड सदस्य के लिए 742 तथा पंच के लिए 322 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन किया गया है.
नामांकन की प्रकिया हुई समाप्त
करपी, अरवल. वंशी सोनभद्र प्रखंड कार्यालय में गत छह दिनों से लोगों का हुजूम रंग और गुलाल लगाने का सिलसिला शुक्रवार को समाप्त हो गया. पंचायत चुनाव के नामांकन के अंतिम दिन ढोल नगाड़े की थाप पर झूमते समर्थक अपने- अपने प्रत्याशियों के लिए आकर्षक नारे लगा रहे थे. इसी बीच खड़ासीन पंचायत से मुखिया के उम्मीदवार अमित कुमार का काफिला लोगों के आकर्षण का केंद्र रहा. सैकड़ों पैदल समर्थकों के साथ नामांकन करने पहुंचे.
इस उम्मीदवार के समर्थकों की भीड़ खड़ासीन से ही पैदल यात्रा कर नामांकन स्थल तक पहुंची़ इतनी लंबी पैदल यात्रा के बीच समर्थकों का हुजूम जिस तरह गरम जोशी के साथ चल रहा था उसे लोकतंत्र के प्रति विश्वास और निष्ठा नजर आ रहा था. वहीं जिला पार्षद में नामांकन कराने के लिए समाजसेवी रंजित महाप्रभु की पत्नी सविता देवी के समर्थकों की गर्मजोशी के साथ नारों से जाते देखा गया.
435 प्रत्याशियों ने किया नामांकन
वंशी. सोनभद्र वंशी सूर्यपुर प्रखंड में नामांकन के अंतिम दिन 435 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया. प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सौरभ कुमार सिन्हा ने बताया कि पंचायत चुनाव के नामांकन के अंतिम दिन शांति पूर्वक चुनाव संपन्न हो गया.
शुक्रवार को खटासीन पंचायत से मुखिया प्रत्याशी अमीत कुमार, अनुआ पंचायत से मुखिया प्रत्याशी हरेंद्र कुमार उर्फ बम, शेरपुर पंचायत से मुखिया प्रत्याशी दुलारी देवी सहित कई ने नामांकन पत्र दाखिल किया. शुक्रवार को 22 मुखिया प्रत्याशी ,पंचायत सदस्य 14 ,सरपंच 19, वार्ड सदस्य 250 तथा पंच सदस्य का 130 प्रत्यायाशियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया.