एक लाख की संपत्ति जली
Advertisement
शहर के मदारपुर मोहल्ला स्थित वेंडर के घर में हुई घटना
एक लाख की संपत्ति जली रसोई गैस जलाते ही लगी आग जहानाबाद : शहर के वार्ड नं. पांच के मदारपुर (उंटा) मुहल्ला स्थित एक रेलवे वेंडर सुधीर चौधरी के मकान में शुक्रवार को आग लगने से तकरीबन एक लाख रुपये मूल्य की संपत्ति जल गयी. जिस वेंडर के मकान में आग लगी वह श्याम दास […]
रसोई गैस जलाते ही लगी आग
जहानाबाद : शहर के वार्ड नं. पांच के मदारपुर (उंटा) मुहल्ला स्थित एक रेलवे वेंडर सुधीर चौधरी के मकान में शुक्रवार को आग लगने से तकरीबन एक लाख रुपये मूल्य की संपत्ति जल गयी. जिस वेंडर के मकान में आग लगी वह श्याम दास नामक व्यक्ति के घर में कई वर्षों से वतौर किरायेदार के रूप में रह रहे थे.
अगलगी की घटना रसोई गैस से हुई, जिसमें 15 हजार रुपये, जेवरात, कपड़े, टीवी, बरतन, अनाज पूरी तरह जल गया. सुधीर चौधरी शुक्रवार को भरा हुआ रसोई गैस सिलिंडर लेकर आये थे. घर के एक कमरे में रखे सिलिंडर को जब उन्होंने जलाया उसी वक्त आग लग गयी. बताया जाता है कि सिलिंडर से गैस का रिसाव हो रहा होगा
और माचिस जलाते ही आग पूरे कमरे में फैल गयी. ऐन मौके पर घर के लोगों ने भाग कर अपनी जाम बचायी. लेकिन, कमरे में रखा सभी सामान कुछ ही मिनटों में जल कर राख हो गया. हल्ला होने पर मुहल्ले के लोग वहां जुटे और कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement