जहानाबाद / अरवल : संत रैदास की जयंती के अवसर पर कोचहसा ग्राम में नाटक का मंचन किया गया. इस अवसर पर मंच का उद्घाटन ग्रामीण सह शिक्षक सत्येन्द्र कुमार दास ने किया. कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए शिक्षक ने संत रविदास के जीवन पर चर्चा की.
Advertisement
रैदास जयंती पर सांस्कृतिक कार्यक्रम
जहानाबाद / अरवल : संत रैदास की जयंती के अवसर पर कोचहसा ग्राम में नाटक का मंचन किया गया. इस अवसर पर मंच का उद्घाटन ग्रामीण सह शिक्षक सत्येन्द्र कुमार दास ने किया. कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए शिक्षक ने संत रविदास के जीवन पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि संत के […]
उन्होंने कहा कि संत के पुकार से गंगा प्रकट हुआ था. सांस्कृतिक कार्यक्रम से आपसी भाईचारा के साथ प्रेम बढ़ता है. बहुजन समाज पार्टी के कुर्था विधानसभाध्यक्ष संजय कुमार दास ने आयोजनकर्ता को बधाई दी है. इन्होंने कहा कि संत रैदास के अधूरे सपने को पूरा करने का संकल्प लेने का अवसर ही सच्ची जयंती होगी. संत रैदास का काम बराबर सराहनीय रहा है. ग्रामीण युवक द्वारा लोभी पंडित नामक नाटक का मंचन किया गया,
जिसका संचालन संजीत दास उर्फ घुआ ने किया. गोलू, छोटू, तथा मोनू, नन्हें बच्चों द्वारा एक से बढ़ कर एक गीत एवं नृत्य कर दर्शकों को मोहा. इस अवसर पर निलेश कुमार, मुकेश कुमार समेत दर्जनों कलाकार समेत गण्यमान्य लोग उपस्थित थे.
वंशी संवाददाता के अनुसार वंशी-करपी प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर संत रविदास की जयंती धूमधाम से मनायी गयी. कोचहसा, मखमलीपुर, कोनी, शांतिपूरम, अतौलह समेत अन्य गांवों में संत रैदास की प्रतिमा की पूजा की गयी.
जनों के ‘नायक’ का सपना हो रहा चकनाचूर
भारतीय जनता पार्टी अतिपिछड़ा मंच द्वारा समाहरणालय के समक्ष धरना दिया गया. भरत चंद्रवंशी की अध्यक्षता में आयोजित धरना को संबोधित करते हुए मंच के प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद चंद्रवंशी ने कहा कि बिहार सरकार अपने को पिछड़ों एवं अतिपिछड़ों की सरकार कहती है. जबकि अतिपिछड़ा का तेरह प्रतिशत आरक्षण सरकार चुराकर बैठी है. अतिपिछड़ों में दिन-प्रतिदिन नीतीश सरकार नयी-नयी जातियां शामिल कर रही है. जबकि आरक्षण का प्रतिशत बढ़ाने में सरकार छटपटा रही है.
उन्होंने कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर जी के अतिपिछड़ा के सपनों को चकनाचुर करने वाली सरकार से भाजपा मांग करती है कि त्रिस्तरीय पंचायतीराज में अतिपिछड़ों को बीस प्रतिशत से बढ़ाकर तीस प्रतिशत आरक्षण दिया जाये. जबकि अनुसूचित जाति को सोलह प्रतिशत से बढ़ाकर उन्नीस प्रतिशत आरक्षण दिया जाये.
धरना को संबोधित करते हुए अनुसूचित जाति मोरचा के बिहार प्रभारी राधामोहन शर्मा ने कहा कि सरकार अतिपिछड़ा एवं दलितों का घोर विरोधी है. वहीं जिलाध्यक्ष पूनम सिन्हा ने कहा कि जिस सरकार के विधायक नाबालिग छात्राओं से दुष्कर्म करते हैं इस सरकार में महिलाएं डरी सहमी है.
धरना को जोहन राम, नरेश कुमार, सरयुग कुमार, सुधीर कुमार, कविंद्र प्रजापति, नरेश चंद्रवंशी आदि ने संबोधित किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement