7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीजे जब्त करने पर जाम की सड़क

जहानाबाद : नगर थाना क्षेत्र के वभना के समीप मां सरस्वती की प्रतिमा विसर्जन के दौरान अधिकारियों के द्वारा एक डीजे जब्त किए जाने के विरोध में लोगों ने सड़क जाम कर दिया. सूचना पाते ही थाने की पुलिस वहां पहुंची और कुछ ही मीनटों में सड़क जाम समाप्त कराया. दरअसल हुआ यह है कि […]

जहानाबाद : नगर थाना क्षेत्र के वभना के समीप मां सरस्वती की प्रतिमा विसर्जन के दौरान अधिकारियों के द्वारा एक डीजे जब्त किए जाने के विरोध में लोगों ने सड़क जाम कर दिया. सूचना पाते ही थाने की पुलिस वहां पहुंची और कुछ ही मीनटों में सड़क जाम समाप्त कराया.

दरअसल हुआ यह है कि सोमवार को प्रतिमा विसर्जन का वभना में जुलूस निकाला गया था. जुलूस में शामिल लोग डीजे बजा रहे थे. बताया गया है कि डीजे पर अश्लील गाने बज रहे थे. सूचना पाकर पुलिस वहां पहुंची और पूर्व में वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा दिए गए आदेश के आलोक में कार्रवाई करते हुए डीजे जब्त कर ली. इस बात पर डीजे की धून पर थिरक रहे लोग उत्तेजित हो गये और कर दिया वभना के समीप एनएच 110 को जाम. कुछ ही मिनटों में जाम से सड़क पर वाहनों की लंबी कतारें लग गयी. सूचना पाकर पुलिस वहां पहुंची और जाम समाप्त कराया तथा प्रतिमा का विसर्जन किया गया.
शकुराबाद थाने की पुलिस ने करौता गांव के समीप से हसंराज डीजे को जब्त किया है. सरस्वती पूजा के दौरान प्रशासन द्वारा बिना अनुमत्ति लिए डीजे बजाने पर प्रतिबंध लगाया गया था. बावजूद इसके करौता के ग्रामीणों द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा विसर्जन के अवसर पर काजीसराय से हसंराज डीजे मंगाया गया था. जिसे पुलिस द्वारा जब्त कर लिया गया .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें