डीइओ ने कहा, पढ़ाई के साथ खेलकूद भी जरूरीएरोड्राम के स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में तरंग प्रतियोगिता का आयोजनफोटो- 7,8जहानाबाद, नगर. बिहार सब-जूनियर स्पोर्ट्स मीट 2016 तरंग कार्यक्रम के तहत प्रखंड संसाधन केंद्रस्तरीय जहानाबाद प्रखंड का स्थानीय स्पोर्ट्स कम्पलेक्स ऐरोड्राम जहानाबाद में संपन्न हुआ. कार्यक्रम का उद्घाटन जिला शिक्षा पदाधिकारी बिजुली राम ने किया. प्रखंड के 13 संकुलों से चयनति खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि खेलों को बढ़ावा देकर शिक्षा के लक्ष्य तक पहुंचा जा सकता है. डीइओ ने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद भी जरूरी है. उन्होंने प्रधानाध्यापकों से कहा कि खेल सामग्री विद्यालय में हर हाल में उपलब्ध रहे. निरीक्षण के दौरान खेल सामग्री विद्यालय में नहीं मिलने पर संबंधित प्रधानाध्यापक का वेतन बंद किया जायेगा. प्रखंड स्तरीय तरंग प्रतियोगिता में 100 मीटर दौड़ बालक में पंडुई संकुल के सिंटू कुमार, बालिका वर्ग में भवानीचक संकुल के पुनम कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. 400 मीटर के दौड़ में बालक वर्ग में उमैर संकुल के विष्णुशंकर, बालिका वर्ग में इसी संकुल के भोली कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. क्विज प्रतियोगिता में सत्यम कुमार एवं बालिका वर्ग से उर्दू संकुल के अंजली कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. पेंटिंग प्रतियोगिता में पंताजली संकुल के बालिका वर्ग में श्रुति कुमारी एवं बालक वर्ग में इसी संकुल के जयकिशुन कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. 400 मीटर रिले दौड़ में बालिका वर्ग से पंताजली संकुल के रुबी कुमारी ग्रुप ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. ऊंची कूद प्रतियोगिता में मांदिल संकुल के संतोष कुमार, एवं अमैन संकुल के काजल कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. लंबी कूद प्रतियोगिता में संजय कुमार एवं बालिका वर्ग में अमैन संकुल के माया कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. प्रतिभागियों को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सियाशरण प्रसाद ने कप एवं मेडल देकर सम्मानित किया. खेल के आयोजन में बीआरपी डा. अजय कुमार सिंह, धनंजय कुमार, पुतुल कुमारी, बीआरपी अरुण कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही.
BREAKING NEWS
डीइओ ने कहा, पढ़ाई के साथ खेलकूद भी जरूरी
डीइओ ने कहा, पढ़ाई के साथ खेलकूद भी जरूरीएरोड्राम के स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में तरंग प्रतियोगिता का आयोजनफोटो- 7,8जहानाबाद, नगर. बिहार सब-जूनियर स्पोर्ट्स मीट 2016 तरंग कार्यक्रम के तहत प्रखंड संसाधन केंद्रस्तरीय जहानाबाद प्रखंड का स्थानीय स्पोर्ट्स कम्पलेक्स ऐरोड्राम जहानाबाद में संपन्न हुआ. कार्यक्रम का उद्घाटन जिला शिक्षा पदाधिकारी बिजुली राम ने किया. प्रखंड के 13 […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement