रतनबिगहा गांव में बिजली नहीं घोसी. घोसी ग्राम पंचायत के रतनबिगहा गांव में अब तक बिजली नहीं पहुंची . रतनबिगहा गांव के लोग कृषि पर आश्रित हैं. रतनबिगहा में बिजली नहीं पहुंचने के कारण किसानों को कृषि कार्य करने में काफी परेशानी हो रही है. इस गांव की आबादी करीब छह सौ की है . ग्रामीण मुरारी मिस्त्री, रामकृपाल पंडित, अजय ठाकुर, एवं अखिलेश मिस्त्री ने बताया की वर्ष 2007 में 42 लोग विद्युत विभाग से विद्युत कनेक्शन लिया था. कई बार विभाग के कार्यालय का चक्कर लगाने के बावजूद कुछ न हुआ. तब हम सब ग्रामीणों ने निर्णय लिया की बिजली नहीं तो पोलियो दवा नहीं . तीन बार हम सब ग्रामीणों ने इसका विरोध किया. जब जब पल्स पोलियो दवा लेने से इंकार किया तो प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी ने आकर आश्वासन दिया कि जल्द ही बिजली आपके गांव में पहुंच जायेगी. बावजूद इसके कुछ नहीं हो रहा. ग्रामीणों ने बताया की डीएम कार्यालय का भी कई बार चक्कर लगा चुके हैं. जबकि हमारे गांव के सटे दक्षिण तरफ सड़क के उस पार मुर्गीयाचक में बिजली रहती है. कई ग्रामीणों ने बताया कि करीब 25-30 वर्ष पूर्व गांव में बिजली थी परंतु सड़क निर्माण के समय जो विद्युत आर्पूति बाधित हुई तब से आज तक बिजली बंद है. इसी तरह रतन बिगहा का कुछ भाग हुलासगंज प्रखंड के चीरी पंचायत के मतदाता है शेष घोसी पंचायत के मतदाता हैं. यह गांव फल्गू नदी के किनारे बसा है . यहां के ग्रामीणों का कहना है कि दो पंचायतों में गांव के पड़ने से विकास कार्य बाधित हो रहा है.
BREAKING NEWS
रतनबिगहा गांव में बिजली नहीं
रतनबिगहा गांव में बिजली नहीं घोसी. घोसी ग्राम पंचायत के रतनबिगहा गांव में अब तक बिजली नहीं पहुंची . रतनबिगहा गांव के लोग कृषि पर आश्रित हैं. रतनबिगहा में बिजली नहीं पहुंचने के कारण किसानों को कृषि कार्य करने में काफी परेशानी हो रही है. इस गांव की आबादी करीब छह सौ की है . […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement