जहानाबाद : नगर थाना क्षेत्र के कलपा ओपी अंतर्गत कुंभवा-दाउदपुर गांव से पश्चिम बधार में एक किसान की पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी. यह घटना हुई बुधवार की रात करीब आठ बजे. मृतक शिववली बिंद ª(45वर्ष) कड़ौना ओपी के इसे बिगहा गांव के निवासी थे. खंती और लाठी से पीट कर उनकी हत्या की गयी है. वह रात में गेहूं का पटवन कर रहे थे. उसी दौरान रात करीब 8 बजे दो बाइक पर सवार छह लोग आये और उन्हें बंधक बना लिया.
विरोध जताने पर हमलावरों ने किसान को खेत से खींच लिया और खंती एवं लाठी से पीट-पीट कर उन्हें मार डाला. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी भाग निकले. पुलिस के अनुसार सभी हमलावर गांव के ही हैं. सूचना पाकर मृतक के परिजन और कलपा ओपी के प्रभारी लाल बहादूर यादव घटनास्थल पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए जहानाबाद सदर अस्पताल लाया. गुरुवार की सुबह शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया.
पुलिस के अनुसार आपसी विवाद में घटना को अंजाम दिया गया है. अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. इस घटना से इसे बिगहा गांव में दो गुटों के लोगों के बीच तनाव व्याप्त हो गया है.