13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चूड़ा-ितलकुट से पटा बाजार

महंगाई का नहीं दिख रहा असर , ग्रामीण बाजारों में भी थी चहल- पहल जहानाबाद : जिले में मकर संक्रांति पर्व को लेकर बुधवार को बाजार में काफी चहल पहल देखी गयी.संक्रांति पर्व को लेकर शहर में अचानक भीड़ बढ़ गयी है. तिलकुट की मांग को देखते हुए जहानाबाद के विभिन्न चौक-चौराहों पर तिलकुट की […]

महंगाई का नहीं दिख रहा असर , ग्रामीण बाजारों में भी थी चहल- पहल

जहानाबाद : जिले में मकर संक्रांति पर्व को लेकर बुधवार को बाजार में काफी चहल पहल देखी गयी.संक्रांति पर्व को लेकर शहर में अचानक भीड़ बढ़ गयी है. तिलकुट की मांग को देखते हुए जहानाबाद के विभिन्न चौक-चौराहों पर तिलकुट की दुकानें सजायी गयी है. जहानाबाद के गया मोड़,थाना रोड, अरवल मोड़, काको मोड़, सहित विभिन्न जगहों पर तिलकुट की दुकानों की भरमार है. मेन रोड में भी कई स्थानों पर तिलकुट की अस्थायी दुकानें सजी हैं.
मकर सक्रांति को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों से काफी लोगों की भीड़ जुटी थी जहां गांव से आए लोगों ने जमकर खरीदारी की. वहीं बाजार के किराना दुकानों पर भी काफी गहमा-गहमी देखी गयी. लोगों ने पर्व को लेकर अन्य दिनों की अपेक्षा घरेलू सामान बढ़-चढ़कर खरीदे.
ग्रामीण बाजारों में भी दिखा चहल-पहल : जिले के स्थानीय बाजार शकुराबाद, गुलाबगंज, बंधुगंज, काको, मखदुमपुर, घोसी, सहित विभिन्न स्थानीय बाजारों में काफी चहल पहल देखी गयी. सभी जगहों पर अधिकतर लोगों के हाथों में सक्रांति पर्व में मुख्य रुप से प्रयोग होने वाला खाद्य सामाग्री तिलकुट का पैकेट अधिकतर व्यक्ति के हाथों में दिखा.
महंगाई का नहीं दिखा असर : दुकानों पर जमी भारी भीड़ से सक्रांति पर महंगाई का कोई असर बाजार में नहीं दिखा. तिलकुट अन्य वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष भी अधिक बिक्री होते देखा गया.
सौ से लेकर तीन सौ रुपये तक बिका तिलकुट : शहर के कचहरी सहित विभिन्न जगहों पर कई तिलकुट भंडारों में कारिगर तिलकुट बना कर भारी मात्रा में रखे है सामान्य तिलकुट की कीमत एक सौ पचास रुपये से लेकर दो सौ रुपये तक बाजार में बेचा जा रहा है वहीं उच्च किस्म खोवा वाले की कीमत दो सौ पच्चास से लेकर तीन सौ तक बेची जा रही है वहीं दान के लिए मीठा, चीनी से निर्मित तिलवा की भी लोगों ने जमकर खरीदारी की.
सब्जी की भी हुई जमकर खरीदारी : जिला से स्थानीय बाजार तक लोगों ने मकर संक्राति के दूसरे दिन बनाने वाले खिचडी की तैयारी करते देखा गया. आम दिनों के अपेक्षा बाजार में सब्जी की महंगा बिक रहा था. सब्जी की किमत बढे रहने के बावजूद लोगों ने बाजार में सब्जी की जमकर खरीदारी की. शहर के अरवल मोड, हाट पर, स्टेशन सहित विभिन्न जगहों पर फुलगोभी, बंदा गोभी,टमाटर, धनिया पता, सहित विभिन्न सब्जी का बिक्री जमकर हुई
धार्मिक दृष्टीकोण से भी है महत्व : मकर सक्रांति का पर्व धार्मिक दृष्टीकोण से भी बहुत महत्वपूर्ण है लोगों का मानना है कि सूर्य सक्रांति के दिन मकर राशि में प्रवेश कर जाता है एवं मकर राशि में प्रवेश करते ही सूर्य उत्तरायण हो जाते हैं. सूर्य के उत्तरायण होते ही घरों में शादी -विवाह एवं अन्य मांगलिक कार्य शुरू हो जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें