21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

400 मीटर दौड़ में आहुति रंजन ने बनाया नया राष्ट्रीय रिकार्ड

400 मीटर दौड़ में आहुति रंजन ने बनाया नया राष्ट्रीय रिकार्ड डीएवी का छात्र है आहुतिफोटो नं0 – 14जहानाबाद नगर. 20 वीं ऑल इंडिया सीबीएसइ एथलेटिक मीट में डीएवी स्कूल के आठवीं का छात्र आहुति रंजन ने 400 मीटर दौड़ में नया राष्ट्रीय रिकार्ड बनाया. रायपुर के एनएच गोयल वर्ल्ड स्कूल में आयोजित एथलेटिक मीट […]

400 मीटर दौड़ में आहुति रंजन ने बनाया नया राष्ट्रीय रिकार्ड डीएवी का छात्र है आहुतिफोटो नं0 – 14जहानाबाद नगर. 20 वीं ऑल इंडिया सीबीएसइ एथलेटिक मीट में डीएवी स्कूल के आठवीं का छात्र आहुति रंजन ने 400 मीटर दौड़ में नया राष्ट्रीय रिकार्ड बनाया. रायपुर के एनएच गोयल वर्ल्ड स्कूल में आयोजित एथलेटिक मीट के दौरान अंडर 14 बालक वर्ग में आहुति रंजन ने 51.49 सेकेंड में दौड़ पूरी कर यह रिकार्ड बनाया. आहुति ने 52.46 सेकेंड के अपने ही पुराने रिकार्ड को तोड़ा है. इस प्रतियोगिता में देश के अलावा गल्फ जोन के छात्र भी शामिल हुए थे. इस प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल से नवाजा गया यह छात्र शहर के कृष्णापुरी मोहल्ले में रहने वाले आशुतोष कुमार का पुत्र है. उक्त छात्र ने अपने पुराने रिकार्ड को तोड़कर यह नया कीर्तिमान स्थापित किया है. इस रिकार्ड के लिए उक्त छात्र को अर्जून आवार्डी अंतर्राष्ट्रीय महिला एथलीट माधुरी ए सिंह द्वारा पुरस्कृत किया गया है. इस होनहार छात्र ने इससे पूर्व नवंबर में डीपीएस इलाहाबाद में आयोजित सीबीएसइ कलस्टर मीट में 400 मीटर दौड़ में रजत पदक जीता था. वहीं 30 अक्तूबर को भागलपुर में आयोजित डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स के 1500 मीटर दौड़ में कांस्य पदक जीता था. जबकी सात सितंबर को छपरा में आयोजित बिहार राज्य स्तरीय विद्यालयी एथलेटिक्स में 400 मीटर दौड़ में रजत पदक, मगध प्रमंडल विद्यालय खेल प्रतियोगिता के अंडर 14 के आठ सौ मीटर तथा चार सौ मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीत चुका है. छात्र के इस कीर्तिमान पर उसके कोच सुरेंद्र कुमार तथा विद्यालय के प्राचार्य डाॅ ए के बक्शी ने बधाई दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें