जहानाबाद नगर : जिले के सभी प्राथमिक मध्य एवं उच्च विद्यालयों के प्रधानाध्यापक 10 जनवरी तक छात्र-छात्राओं का प्री रिसिप्ट जमा करा दें. साथ ही छात्र -छात्राओं की खाता संख्या के साथ उनकी सूची भी उपलब्ध करायें. उक्त निर्देश जिला शिक्षा पदाधिकारी ने दिया है. उन्होंने बताया कि सभी विद्यालयों में छात्रवृत्ति का वितरण किया जाना है.
इस बार सरकार का स्पष्ट निर्देश प्राप्त हुआ है कि छात्रवृत्ति की राशि छात्र-छात्राओं या उनके अभिभावकों के खाता में ही जायेगा. जिन छात्र -छात्राओं या अभिभावकों का खाता नहीं है उन्हें छात्रवृत्ति के लाभ से वंचित रहना पड़ेगा. डीइओ ने बताया कि एक माह पूर्व जिले के सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिया गया था कि वे अपने-अपने विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं का खाता नहीं खुला है.
इसके लिए संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक को जिम्मेवार समझा जायेगा. डीइओ ने कहा कि सभी प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिया गया है कि समय से प्री रिसिप्ट तथा छात्रों की सूची खाता संख्या के साथ जमा करायें. ऐसा नहीं करने वालों पर कार्रवाई की जायेगी.