दो घंटे तक बाधित रहा सड़क मार्ग
Advertisement
घोसी थानाध्यक्ष की मनमानी के विरोध में सड़क पर उतरे
दो घंटे तक बाधित रहा सड़क मार्ग खपुरा मोड़ के समीप जाम कर किया रोषपूर्ण प्रदर्शन गिरफ्तार व्यक्ति को चालान करने में रुपये की मांग करने का लगाया आरोप थानाध्यक्ष ने आरोप को कहा गलत एसडीपीओ की पहल पर समाप्त हुआ जाम घोसी जहानाबाद : घोसी थाना क्षेत्र के नारायणपुर बिगहा गांव के ग्रामीणों ने […]
खपुरा मोड़ के समीप जाम कर किया रोषपूर्ण प्रदर्शन
गिरफ्तार व्यक्ति को चालान करने में रुपये की मांग करने का लगाया आरोप
थानाध्यक्ष ने आरोप को कहा गलत
एसडीपीओ की पहल पर समाप्त हुआ जाम
घोसी जहानाबाद : घोसी थाना क्षेत्र के नारायणपुर बिगहा गांव के ग्रामीणों ने कथित पुलिस ज्यादती के विरोध में बुधवार को सड़क जाम कर रोषपूर्ण नारेबाजी की. घोसी जहानाबाद पथ को खपुरा मोड़ पर जाम कर ग्रामीण घोसी थानाध्यक्ष के द्वारा मनमानी किये जाने का आरोप लगा विरोध जता रहे थे. तकरीबन दो घंटे तक सड़क जाम रहने के कारण वाहनों की कतार लग गयी और उस अवधि तक आवागमन ठप रहा. बाद में एसडीओ की पहल पर सड़क जाम समाप्त हुआ.
प्राप्त खबर के अनुसार नारायण बिगहा गांव के निवासी अनुप कुमार यादव को चार जनवरी की शाम गिरफ्तार कर थाना लाया गया था.
ग्रामीणों का कहना है कि उनके परिजन जब थानाध्यक्ष से मिलकर गिरफ्तारी का कारण जानना चाहा तो बताया गया कि उन पर खनन विभाग का मुकदमा दर्ज है. उन्हें चालान किया जायेगा. दूसरे दिन शाम तक लोग इंतजार करते रहे. लेकिन चालान नहीं किया गया. शाम में अनुप के चाचा सुरेंद्र यादव एवं अन्य ग्रामीण थानाध्यक्ष से मिलकर चालान नहीं किये जाने का फिर से कारण पूछा. ग्रामीणों के अनुसार थानाध्यक्ष ने इस व्यक्ति पर एक चेक बाउंस होने का भी आरोप लगाया और कहा की थाने से छुटना है
तो 50 हजार रुपये देना होगा. ग्रामीण इस बात को लेकर भी गुस्से में थे कि बुधवार को भी आग्रह करने पर थानाध्यक्ष ने अनुप यादव की कोर्ट में पेशी नहीं की. तब दिन के 12 बजे ग्रामीणों की भीड़ पहुंच खपुरा मोड़ पर कर दिया सड़क जाम. जाम स्थल पर लोग थानाध्यक्ष के द्वारा मनमानी किये जाने का नारा लगा प्रदर्शन कर रहे थे.
यह भी बताया गया है कि जब थानाध्यक्ष को सड़क जाम की सूचना मिली तो आनन फानन में उन्हें थाने से चालान किया गया. सड़क जाम की सूचना पाकर एसडीपीओ असफाक अंसारी जाम स्थल पर पहुंचे तो ग्रामीण फिर से पुलिस के विरोध में नारे लगाए और एसडीपीओ को घटना की जानकारी दी. उन्होंने ग्रामीणों को मामले से संबंधित लिखित आवेदन देने की बात कहीं और यह भी कहा कि जांचोपरांत दोषी पाये जाने पर कार्रवाई होगी.
इस आश्वासन के बाद सड़क जाम समाप्त हुआ और आवागमन सामान्य हुआ. इधर चालान करने के लिए रुपये मांगे जाने के लगाये गये आरोप के संबंध में थानाध्यक्ष ने कहा कि आरोप किसी पर लगाया जा सकता है. उन पर लगाए गये आरोप बिल्कुल गलत है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement