काको : हाईस्कूल के खेल मैदान पर एक दिवसीय फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया. मैच जहानाबाद एरोड्राॅम के फुटबॉल क्लब तथा काको के फुटबॉल क्लब के बीच खेला गया. मैच के दौरान दोनों टीमों के खिलाडि़यों ने अपना भरपूर प्रदर्शन किया, परंतु मध्यांतर तक दोनों टीमों को कोई सफलता हासिल नहीं हुई.
मध्यांतर के बाद काको की टीम के कप्तान मो. साजिद ने एक गोल कर जहानाबाद की टीम पर एक गोल से बढ़त बना ली. इसके बाद जहानाबाद टीम की ओर से विक्की कुमार के प्रयास से एक गोल कर मैच की बराबरी कर ली. मैच बराबरी होते ही दोनों टीमों के खिलाड़ी एक-दूसरे पर हावी होने का भरपूर प्रयास किया.
इस दौरान जहानाबाद टीम के राम भवन कुमार अपने हेडर के एक गोल कर काको टीम पर एक गोल से बढ़त बना ली. हालांकि इस दौरान काको के खिलाडि़यों ने मैच में बराबरी करने का भरपूर प्रयास किया परंतु वे मैच समाप्ति तक सफल नहीं हो सके. अंतत: जहानाबाद एरोड्राॅम की टीम एक गोल से विजयी रही. मैच में रेफरी कि भूमिका मो. परवेज आलम ने निभाया.