27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हम सभी खेल को बढ़ावा दें: विधायक

हम सभी खेल को बढ़ावा दें: विधायकफुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मैच का हुआ उद्घाटन अरवल विधायक रविंद्र सिंह व पहलेजा पंचायत के मुखिया योगेंद्र पासवान ने संयुक्त रूप से किया उद्घाटन कलेर (अरवल).खेल के माध्यम से भाईचारा में वृद्धि होती है उपयुक्त बातें कलेर के बोध बिगहा में फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मैच के उद्घाटन […]

हम सभी खेल को बढ़ावा दें: विधायकफुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मैच का हुआ उद्घाटन अरवल विधायक रविंद्र सिंह व पहलेजा पंचायत के मुखिया योगेंद्र पासवान ने संयुक्त रूप से किया उद्घाटन कलेर (अरवल).खेल के माध्यम से भाईचारा में वृद्धि होती है उपयुक्त बातें कलेर के बोध बिगहा में फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मैच के उद्घाटन के दौरान कही. विधायक रविंद्र सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि खेल एवं संगीत दो ऐसे चीज हैं जिसे सामाजिक समरसता कायम किया जा सकता है. इसलिए हम सभी को खेल को बढ़ावा देना चाहिए . विधायक ने कहा कि आज पढ़ाई -लिखाई ही नहीं खेलकूद से भी अपनी पहचान बनायी जा सकती है. इमानदारी से किये गये कार्य में निश्चित तौर पर सफलता मिलती है. इसके पहले अरवल विधायक रविंद्र सिंह एवं पहलेजा पंचायत के मुखिया योगेंद्र पासवान ने संयुक्त रूप से मंच का उद्घाटन किया. उद्घाटन के बाद विधायक रविंद्र सिंह एवं अन्य अतिथियों ने खिलाडि़यों से परिचय पत्र प्राप्त किया. आज के इस फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मैच का मुकाबला औरंगाबाद जिले के गबसपुर एवं अरवल जिले के कलेर के बीच खेला गया. जिसमें दोनों टीमों ने शानदार खेल का परिचय दिया और निर्धारित समय में कोई टीम गोल नहीं कर सकी. इसके बाद दस मिनट का अतिरिक्त समय दिया गया. जिसमें गबसपुर की टीम ने कलेर को दो गोल से हराया. मैच का आयोजन बोध विगहा ग्राम के नवयुवक संघ के द्वार की गयी. इस अवसर पर विधायक के अलावा कांग्रेस प्रवक्ता नइम अंसारी मुन्दिका यादव, मुकेश कुमार, नौलेश कुमार, नागेंद्र पासवान, अशोक कुमार ,सतीश कुमार आदि लोग उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन सुलेमान अंसारी ने की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें