जहानाबाद (नगर) : मानस विद्यालय में भाषण प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
Advertisement
बच्चों की छिपी प्रतिभा को उकेरने की है जरूरत
जहानाबाद (नगर) : मानस विद्यालय में भाषण प्रतियोगिता का हुआ आयोजन सफल प्रतिभागी हुए पुरस्कृतमानस विद्यालय में भाषण प्रतियोगिता सह कविता पाठ का आयोजन किया गया . इस अवसर पर कनाडा से आये अभिषेक आनंद ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान माहौल में प्रतियोगिता से ज्यादा जरूरी है बच्चों के अंदर छिपी […]
सफल प्रतिभागी हुए पुरस्कृतमानस विद्यालय में भाषण प्रतियोगिता सह कविता पाठ का आयोजन किया गया . इस अवसर पर कनाडा से आये अभिषेक आनंद ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान माहौल में प्रतियोगिता से ज्यादा जरूरी है बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभा की पहचान कर उकेरने की,
ताकि छात्रों के अंदर से हिचकिचाहट, मंच का भय, साक्षात्कार का डर दूर हो सके. इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन डाॅ नवल किशोर ने कहा कि बच्चों को किताबी कीड़ा न बनने दें.
उन्होंने कहा कि यह देख कर खुशी हो रही है कि छोटे -छोटे बच्चे मंच से बेहिचक बोल रहे हैं. यही सही मायने में हमारी पूंजी है. इस अवसर पर वर्ग एक से चार तक के लिए मेरा विद्यालय तथा वर्ग पांच से आठ के लिए मेरे आर्दश पुरुष विषय पर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया . कार्यक्रम के दौरान धन्यवाद ज्ञापन योगेंद्र कुमार ने किया जबकि मंच संचालन उदय कुमार ने किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement