जहानाबाद (नगर) : जिला परिषद नियोजन इकाई के तहत विभिन्न माध्यमिक विद्यालयों में नियोजन के लिए 28 शिक्षक अभ्यर्थियों का चयन किया गया है. चयनित अभ्यर्थियों में 18 पुस्तकालयाध्यक्ष के लिए, जबकि 10 अन्य विषयों के लिए हैं. चयनित अभ्यर्थियों को डाक के माध्मय से नियोजन पत्र भेजा जायेगा.
इस संबंध में उपविकास आयुक्त रामरूप प्रसाद ने बताया कि जिला परिषद क्षेत्र के विभिन्न माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों के रिक्त पदों पर नियोजन के लिए 21 दिसंबर को काउंसेलिंग का आयोजन किया गया था. काउंसेलिंग में 68 अभ्यर्थी शामिल हुए थे. इनमें 34 अभ्यर्थी पुस्तकालयाध्यक्ष पद के लिए थे, जबकि अन्य विभिन्न विषयों के लिए काउंसेलिंग में शामिल हुए थे.
अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्रों की जांच-पड़ताल के उपरांत 28 का चयन नियोजन के लिए किया गया. चयनित अभ्यर्थियों में 18 पुस्तकालयाध्यक्ष के लिए, चार सामाजिक विज्ञान के लिए, तीन विज्ञान के लिए, दो गणित के लिए तथा एक शारीरिक शिक्षा विषय के हैं. इधर, रतनी प्रखंड मुख्यालय के सभागार में प्रखंड प्रमुख झाना देवी की अध्यक्षता में उर्दू शिक्षक बहाली को लेकर प्रखंड नियोजन समिति का बैठक हुई.