पंचायत सचिव बनाएं प्रतिवेदन : एसडीएम लक्ष्य के अनुरूप वसूली करें राजस्वकर्मीफोटो-09 जहानाबाद(नगर). अनुमंडल पदाधिकारी डाॅ नवल किशोर चौधरी ने शनिवार को पंचायत सचिव के साथ बैठक कर उन्हें स्पष्ट रूप से प्रतिवेदन बनाने का निर्देश दिया. बैठक में एसडीओ ने कहा कि पेंशन से संबंधित प्रतिवेदन देते समय यह ध्यान रखें कि प्रतिवदेन देख कर ही यह पता चल जाये कि लाभुक सही है या गलत. प्रतिवेदन में आवश्यक कागजात को स्पष्ट रूप से इंगित किया जाये. उन्होंने लक्ष्मीबाई पेंशन योजना में मृत्यु प्रमाणपत्र संलग्न करने का निर्देश देते हुए कहा कि योजना के लाभ हेतु आवदेक द्वारा जो आवेदन दिया जाता है उसमें मृत्यु प्रमाणपत्र का नंबर भी अंकित होना सुनिश्चित करें. एसडीओ ने पंचायत सचिवों को काम करने का तरीका बताते हुए उन्हें कैशबुक अपडेट रखने की सलाह दी. तत्पश्चात राजस्व कर्मचारियों के साथ बैठक करते हुए उन्होंने निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप वसूली करने पर जोर दिया. राजस्व कर्मचारियों को भूमि विवाद से संबंधित मामलों के निष्पादन में तेजी लाने का निर्देश देते हुए कहा कि भूमि विवाद से संबंधित मामलों का रजिस्टर बना कर उसका निपटारा करें. प्रत्येक शनिवार को अंचल कार्यालय में सीओ संबंधित थानाध्यक्ष एवं राजस्व कर्मी भूमि विवाद के मामलों का निबटारा करना सुनिश्चित करें. बैठक में सभी पंचायत सचिव एवं राजस्व कर्मी शामिल थे.
पंचायत सचिव बनाएं प्रतिवेदन : एसडीएम
पंचायत सचिव बनाएं प्रतिवेदन : एसडीएम लक्ष्य के अनुरूप वसूली करें राजस्वकर्मीफोटो-09 जहानाबाद(नगर). अनुमंडल पदाधिकारी डाॅ नवल किशोर चौधरी ने शनिवार को पंचायत सचिव के साथ बैठक कर उन्हें स्पष्ट रूप से प्रतिवेदन बनाने का निर्देश दिया. बैठक में एसडीओ ने कहा कि पेंशन से संबंधित प्रतिवेदन देते समय यह ध्यान रखें कि प्रतिवदेन देख […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement