19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केंद्र सरकार वादा निभाने में विफल : मुंद्रिका

रतनी : देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लोक सभा चुनाव के समय जनता से जो वादा किया था उस वादा को पूरा नही कर रहे हैं उन्होने मंहगाई पर रोक लगाने, काला धन वापस लाकर सभी के खातों में पंद्रह-पंद्रह लाख देने का वादा किया था लेकिन वे एक भी वादा पूरा नही कर सके. […]

रतनी : देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लोक सभा चुनाव के समय जनता से जो वादा किया था उस वादा को पूरा नही कर रहे हैं उन्होने मंहगाई पर रोक लगाने, काला धन वापस लाकर सभी के खातों में पंद्रह-पंद्रह लाख देने का वादा किया था लेकिन वे एक भी वादा पूरा नही कर सके.

उपरोक्त बातें राजद के प्रधान महासचिव सह जहानाबाद के नवनिर्वाचित विधायक मुंद्रिका सिंह यादव ने रतनी-फरीदपुर के सोहरैया पंचायत के रसलपुर गांव में ग्रामीणों द्वारा आयोजित अभिनन्दन समारोह को संबोधित करते हुए कहा. उन्होंने कहा कि आज लोगों की थाली से दाल गायब हो गयी है बेरोजगारों को रोजगार नही मिला यही नही केन्द्र सरकार बिहार के योजनाओं में कटौती कर रही है हमलोग अब चुप बैठने वाले नही है. बिहार के हक की लड़ाई लड़ेगे.

बिहार के चुनाव में महागंठबंधन की ऐतिहासिक जीत हुई है इस तरह का गठबंधन हमलोग देश के अन्य राज्यों में करेंगे. उन्होने कहा कि मै आपलोगों का पहले भी प्रतिनिधित्व कर चुका हूं

जिस उम्मीद से आपलोगो ने हमें जिताने का काम किया है मै उस पर खरा उतरूंगा. कार्यक्रम की अध्यक्षता राजु कुमार पटेल ने किया. जबकि कार्यक्रम को जदयू के जिलाध्यक्ष जयप्रकाश नारायण चन्द्रवंशी, युवा जदयू के जिलाध्यक्ष दीलीप कुमार कुशवाहा, निरंजन कुमार, सूर्यदेव यादव, संतोष कुशवाहा सहित कई लोगो ने संबोधित किया.

उपेक्षा . दावों के बावजूद चालू नही हो सका बंद नलकूप, सिंचाई में परेशानी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें