कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कारगिल चौक पर दिया धरनाफोटो नं0-1 जहानाबाद (सदर). प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार पार्टी कार्यकताओं ने कारगिल चौक पर नेशनल हेराल्ड केस के खिलाफ एक दिवसीय धरना दिया, जो बाद में सभा में तब्दील हो गयी. सभा की अध्यक्षता पार्टी के जिलाध्यक्ष हरिनारायण त्रिवेदी ने की. धरना में वक्ताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री कार्यालय के साजिश के तहत भाजपा के वरिष्ट नेता सुब्रहमण्यम स्वामी ने नेशनल हेराल्ड केस में अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी एवं उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर झुठा मुकदमा कर फंसाने तथा उनकी छवि खराब करने की साजिश की है. इसे कांग्रेस कार्यकर्ता बरदाश्त नहीं करेंगे और इसके खिलाफ पार्टी के सभी कार्यकर्ता सड़क से संसद आंदोलन करेंगे.जरूरत पड़ी तो जेल भरने का भी काम करेंगे. वक्ताओं ने कहा कि नेशनल हेराल्ड पूर्व प्रधानमंंत्री जवाहर लाल नेहरू द्वारा स्थापित संस्था है. सोनिया गांधी एवं राहुल गांधी को मोदी सरकार फंसाने का काम कर रही है, जिसका कांग्रेस मुंहतोड़ जबाव देगा. धरना को पूर्व जिलाध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा, सुरेंद्र प्रसाद , चन्द्रिका प्रसाद मंडल, भूषण कुमार सिंह, अजय कुमार, रामजी प्रसाद, सुरेश चौधरी, राजीव शर्मा, कामरान, भोला शर्मा, सुनील कुमार, रामविनय शर्मा, वसीमुल हक रूस्तम समेत कई लोगों ने संबोधित किया.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कारगिल चौक पर दिया धरना
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कारगिल चौक पर दिया धरनाफोटो नं0-1 जहानाबाद (सदर). प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार पार्टी कार्यकताओं ने कारगिल चौक पर नेशनल हेराल्ड केस के खिलाफ एक दिवसीय धरना दिया, जो बाद में सभा में तब्दील हो गयी. सभा की अध्यक्षता पार्टी के जिलाध्यक्ष हरिनारायण त्रिवेदी ने की. धरना में वक्ताओं ने कहा कि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement