जहानाबाद : नशे में धुत कुछ युवकों की टोली दक्षिणी बाजार के समीप रविवार को कुछ देर तक तांडव मचाते रहे. सड़क मार्ग से गुजरने वाले वाहनों को रोक कर उनके कागजात की इन युवकों द्वारा जांच पड़ताल भी की जा रही थी. पूछने पर कुछ चालकों को वे लोग डीटीओ ऑफिस का कर्मी बता रहे थे. तभी एक टेंपो पर सवार एक परिवार के सदस्य महिलाओं के साथ पूजा करने जा रहे थे. इनकी ऑटो भी रोकी गयी.
ऑटो चालक से कागजात मांगा गया. महिलाओं और अन्य लोगों ने नशे में धुत इन युवकों द्वारा की जा रही हरकत का प्रतिकार किया. मामला बढ़ता देख आसपास के लोग जब इकटठा होने लगे तो टोली के कुछ सदस्य वहां से भाग निकले. वहीं अन्य दो लोगों को भीड़ ने खदेड़ कर दबोचा. घटना की सूचना भेलावर ओपी को दी गयी. पुलिस वहां पहुंची और दोनो पक्ष को थाने ले गयी. जहां घंटो बाद भी जब पुलिस को किसी पक्ष से लिखित शिकायत नहीं मिली तो मामले को वहीं रफा दफा कर दिया गया.
ओपी अध्यक्ष मनीष भारद्वाज ने बताया की किसी पक्ष से कोई शिकायती आवेदन नहीं मिला है. पुछताछ के लिए पकड़े गये लोगों के पास से एक स्कारपियो भी जब्त की गयी थी जिसका नं बीआर 02 जेड 4714 है. सही कागजात होने के बाद छोड़ा गया है. हालांकि पुलिस अभी मामले की छानबीन करने की बात बता रही है. वही महिलाओं के परिजनों ने बताया की इनके द्वारा अभद्र व्यवहार किया जा रहा था. बाद में गलती का अहसास होने पर सार्वजनिक तौर पर इन लोगों ने माफी मांग ली है.