10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

23 हजार से अधिक परीक्षार्थी मैट्रिक परीक्षा में होंगे शामिल

23 हजार से अधिक परीक्षार्थी मैट्रिक परीक्षा में होंगे शामिलवर्ष 2015 की मैट्रिक परीक्षा में करीब 21 हजार परीक्षार्थी हुए थे शामिल जहानाबाद(नगर). बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2016 का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. परीक्षा की तिथि की घोषणा होने के साथ ही परीक्षार्थियों की धड़कनें बढ़ने लगी है. जिले […]

23 हजार से अधिक परीक्षार्थी मैट्रिक परीक्षा में होंगे शामिलवर्ष 2015 की मैट्रिक परीक्षा में करीब 21 हजार परीक्षार्थी हुए थे शामिल जहानाबाद(नगर). बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2016 का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. परीक्षा की तिथि की घोषणा होने के साथ ही परीक्षार्थियों की धड़कनें बढ़ने लगी है. जिले में इस बार मैट्रिक परीक्षा में शामिल होने वाले छात्राें की संख्या में इजाफा हुआ है. 23 हजार से अधिक परीक्षार्थी इस बार वार्षिक माध्यमिक परीक्षा में शामिल होंगे. जिले में करीब 19 हजार छात्र-छात्राओं द्वारा मैट्रिक का पंजीयन करवाया गया है. जबकि पुराने पंजीयन पर करीब चार हजार से अधिक परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होने वाले हैं. ये वे परीक्षार्थी हैं जो 2015 की वार्षिक माध्यमिक परीक्षा में फेल हो चुके हैं. वर्ष 2015 की मैट्रिक परीक्षा में जिले के करीब 21 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए थे. इन परीक्षार्थियों के लिए 13 परीक्षा केंद्र बनाये गये थे, जिसमें सात परीक्षा केंद्र छात्रों के लिए था, जबकि छह परीक्षा केंद्र छात्राओं के लिए बनाये गये थे . परीक्षार्थियों की संख्या में इजाफा होने से परीक्षा केंद्रों की संख्या भी बढ़ायी जाने की संभावना है. हालांकि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा अब तक जिले को पंजीयन उपलब्ध नहीं कराया गया है और न ही फॉर्म भरने की तिथि ही निर्धारित की गयी है. लेकिन बोर्ड द्वारा परीक्षा की तिथि की घोषणा कर दी गयी है. 11 मार्च से वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2016 का आयोजन होना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें