291 किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरित किया गयाअरवल(ग्रामीण). जिला कृषि भवन में समारोह आयोजित कर मृदा स्वास्थ्य कार्ड का वितरण किया गया. समारोह की अध्यक्षता जिला कृषि पदाधिकारी कृष्णानंद चक्रवर्ती ने की. इस मौके पर इन्होंने कहा कि मृदा स्वास्थ्य कार्ड से किसानों को बहुत ही फायदा होगा. पहले जानकारी के अभाव में किसान खेतों में जिस तत्व की जरुरत नहीं है वैसे रसायनिक तत्वों का भी धड़ल्ले से प्रयोग करते थे, जिससे खेती और महंगी हो जाती है. लेकिन स्वास्थ्य कार्ड के माध्यम से किसानों को अब जानकारी हो जायेगा कि उनके खेतों में किन-किन तत्वों की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि खेतों में अनावश्यक रसायनिक खाद के प्रयोग से भूमि की उर्वरा शक्ति कम होता जा रहा है. इन्होंने कहा कि बायो खाद ऐसी खाद है जिसमें सभी तत्वों का समावेश मिलता है. बायो खाद के प्रयोग करने से मिट्टी अपनी आवश्यकता के अनुसार तत्व ग्रहण करती है. बायोखाद से खेत की उर्वरा शक्ति का ह्रास नहीं होता है. कार्यक्रम में किसान कृष्णानंद सिंह, नागेश्वर सिंह, कमलेश सिंह, इंद्रदेव सिंह सहित 291 किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड दिया गया. इस मौके पर कृषि समन्वयक संत कुमार, अनिल कुमार सिन्हा सहित सदर प्रखंड के सभी कृषि समन्वयक एवं किसान सलाहकार उपस्थित थे.
291 किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरित किया गया
291 किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरित किया गयाअरवल(ग्रामीण). जिला कृषि भवन में समारोह आयोजित कर मृदा स्वास्थ्य कार्ड का वितरण किया गया. समारोह की अध्यक्षता जिला कृषि पदाधिकारी कृष्णानंद चक्रवर्ती ने की. इस मौके पर इन्होंने कहा कि मृदा स्वास्थ्य कार्ड से किसानों को बहुत ही फायदा होगा. पहले जानकारी के अभाव में किसान […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement