19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैंकों की सुरक्षा चौकीदार व होमगार्ड के सहारे

बैंकों की सुरक्षा चौकीदार व होमगार्ड के सहारे जिले में कुल 50 बैंक संचालित हैंअरवल . जिले में अधिकांश बैंकों की सुरक्षा चौकीदार एवं होमगार्ड के सहारे हो रही है. जिले में कुल 50 बैंक हैं जिसमें नगर परिषद क्षेत्र में 12 बैंक संचालित हैं. नगर परिषद क्षेत्र में स्थानीय शहर में एसबीआइ,पीएनबी ,बैंक ऑफ […]

बैंकों की सुरक्षा चौकीदार व होमगार्ड के सहारे जिले में कुल 50 बैंक संचालित हैंअरवल . जिले में अधिकांश बैंकों की सुरक्षा चौकीदार एवं होमगार्ड के सहारे हो रही है. जिले में कुल 50 बैंक हैं जिसमें नगर परिषद क्षेत्र में 12 बैंक संचालित हैं. नगर परिषद क्षेत्र में स्थानीय शहर में एसबीआइ,पीएनबी ,बैंक ऑफ इंडिया , बैंक ऑफ बडौदा,सेंट्रल बैंक,केनरा बैंक,यूनियन बैंक,यूको बैंक तथा एमजीबी शामिल है जबकि नगर परिषद क्षेत्र के बैदराबाद में बैंक ऑफ इंडिया एवं एमजीवी तथा अहियापुर में ऑल बैंक शामिल है. जिले में कुल 50 बैंक संचालित हैं. लेकिन अधिकांश बैंकों की सुरक्षा की जिम्मेवारी होमगार्ड एवं चौकीदार के उपर है. ऐसे तो प्राय: सभी बैंकों में सीसीटीवी , अलार्म एवं अग्निशमन की व्यवस्था उपलब्ध है. एसपी ने अनेकोे बार बैंकों की सुरक्षा को लेकर बैंकर्स की बैठक की एवं बैंक में प्रवेश द्वार पर बैंक में जाने वाले ग्राहकों को विजिट पुस्तिका में हस्ताक्षर करवाने के निर्देश दिये थे. बताते चलें कि जिले में बैंक डकैती की अनेक घटनाएं हो चुकी है. शहर में संचालित पीएनबी प्रबंधक संजय गुप्ता ने बताया कि उनके यहां चौकीदार की प्रतिनियुक्ति हुई है. बैंक अभी अपने तरफ से आर्म्स गार्ड मुहैया नहीं कराया है. आर्म्स गार्ड के लिए वरीय पदाधिकारी को पत्राचार किया गया है. उनके यहां सीसीटीवी कैमरा उपलब्ध है .दूसरी ओर उन्होंने बताया कि एटीएम के अंदर सीसीटीवी कैमरा कार्य कर रहा है . एटीएम में बैंक द्वारा एक आर्म्स गार्ड डयूटी कर रहा है. उन्होंने बताया कि सुबह नौ बजे से शाम छह बजे तक एटीएम संचालन करने का आदेश है. जब ग्राहकों की मांग होगी तब 24 घंटे एटीएम खुला रखने पर विचार किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें