जहानाबाद(नगर) : निगरानी जांच हेतू नियोजित शिक्षकों का फोल्डर वांछित प्रपत्र में 10 दिसंबर तक हर हाल में जमा कराएं. नियोजन इकाई एवं प्रखंडाधीन पंचायत से फोल्डर प्राप्त कर उसे जांच के लिए डीपीओ स्थापना कार्यालय में जमा करायें. उक्त निर्देश डीपीओ स्थापना उपेंद्र सिंह ने सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को दिया.
शिक्षक नियोजन की हो रही निगरानी जांच को लेकर जिले के सभी प्रखंड एवं पंचायत शिक्षकों का फोल्डर निगरानी को उपलब्ध कराना है. जिले के सदर प्रखंड से प्रखंड शिक्षक का 348 में 337, रतनी प्रखंड से 450 के विरुद्ध 317, काको प्रखंड से 417 के विरुद्ध 248, मोदनगंज प्रखंड से 252 के विरुद्ध 189, घोसी प्रखंड से 291 के विरुद्ध 277 फोल्डर अब तक निगरानी को उपलब्ध करा दिया गया है.
जबकि मखदुमपुर तथा हुलासगंज प्रखंड से प्राप्त फोल्डर को आवश्यक सुधार के लिए प्रखंड को वापस कर दिया गया है. सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि वे हर हाल में दस दिसंबर तक प्रखंड तथा पंचायत शिक्षक के फोल्डर वांछित प्रपत्र में उपलब्ध करा दें. बैठक में उर्दू शिक्षक की बहाली के संबंध में भी चर्चा हुई. उर्दू शिक्षक की बहाली को लेकर औपबंधिक सूची बनाने तथा उसका अनुमोदन जिला शिक्षा पदाधिकारी से लेने के लिए कहा गया.
जिन नियोजन इकाई द्वारा पूर्व से सूची तैयार है वे 10 दिसंबर तक अनुमोदन ले लें. जिन नियोजन इकाइयों द्वारा सूची तैयार नहीं है वे सूची तैयार कर 20 दिसंबर तक अनुमोदन प्राप्त कर लें. 28 दिसंबर को नियुक्ति पत्र का वितरण किया जाना है. जिले में वर्ग छह से आठ तक के 68 तथा वर्ग एक से पांच तक के 287 उर्दू शिक्षक का पद रिक्त हैं.
उर्दू शिक्षकों को 9 सितंबर को ही नियुक्ति पत्र उपलब्ध कराना था. लेकिन विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी हो जाने के कारण शिक्षकों को नियुक्ति पत्र नहीं मिल पाया था. बैठक में शिक्षक दिवस का ड्राफ्ट कल तक निश्चित रूप से जमा करने का निर्देश दिया गया. अब तक सिर्फ मोदनगंज तथा रतनी प्रखंड से ही शिक्षक दिवस का ड्राॅफ्ट जमा हो पाया है.
बैठक में शिक्षकों के वेतन निर्धारण तथा वेतन भुगतान की अद्यतन स्थिति पर भी चर्चा हुई. जिले में अब तक 400 से अधिक शिक्षकों का वेतन निर्धारण नहीं हो पाया है जिसके कारण उन्हें वेतन का भुगतान नहीं हो पा रहा है. वहीं प्रवरण वेतनमान,शिक्षकों की प्रोन्नति, प्रधानाध्यापक प्रोन्नति आदि बिन्दुओं पर भी चर्चा की गयी.