10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सादीपुर में युवक की गोली मार कर हत्या

वंशीशुक्रवार की देर रात प्रखंड क्षेत्र स्थित सादीपुर गांव के समीप पुनपुन नदी पर निर्माणाधीन पुल पर एक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. मृतक 25 वर्षीय रंजीत कुमार सादीपुर गांव का रहनेवाला है. वह मेसर्स लक्ष्मण कंसट्रक्शन द्वारा बनाये जा रहे उक्त पुल पर मुंशी का काम करता है. हालांकि हत्या […]

वंशीशुक्रवार की देर रात प्रखंड क्षेत्र स्थित सादीपुर गांव के समीप पुनपुन नदी पर निर्माणाधीन पुल पर एक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. मृतक 25 वर्षीय रंजीत कुमार सादीपुर गांव का रहनेवाला है. वह मेसर्स लक्ष्मण कंसट्रक्शन द्वारा बनाये जा रहे उक्त पुल पर मुंशी का काम करता है. हालांकि हत्या का कोई ठोस कारण अब तक पता नहीं चल पाया है लेकिन आशंका व्यक्त की जा रही है कि उसकी हत्या लेवी की मांग को लेकर कर दी गयी है.प्राप्त जानकारी के अनुसार रंजीत बन रहे पुल के समीप बैठ कर खाना खा रहा था तभी कुछ अज्ञात हमलावर आये और उसकी गोली मार कर हत्या कर दी. घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. रंजीत की हत्या से ग्रामीण पूरी तरह आक्रोशित है. पुलिस घटनास्थल पर पहुंच चुकी है लेकिन लोगों के आक्रोश के सामने बेबस दिख रही थी. वंशी ओपी अध्यक्ष संत लाल सिंह ने बताया कि हत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है. वहीं आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव करना शुरू कर दिया, जिससे पुलिस अपनी जीप उक्त स्थल पर ही छोड़ कर भाग निकले. मृतक के परिजनों ने बताया कि रंजीत की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी. इस बाबत एसडीपीओ राजकिशोर सिंह ने बताया कि बन रहे पुल में एक व्यक्ति का निजी जमीन को भी शामिल कर लिया गया गया था, जिससे जमीन मालिक द्वारा ठेकेदार के साथ कहासुनी भी हुई थी. जमीन मालिक द्वारा ठेकेदार को धमकी भी दी गयी थी. हत्या का कारण यह भी हो सकता है. फिलहाल पुलिस सभी संभावनाओं को ध्यान में रख कर घटना की जांच कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें