जहानाबाद : कल्पा ओपी क्षेत्र के शंकरगंज गांव में पुलिस ने छापेमारी कर एक कुख्यात नक्सली मनोज केवट को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी उसके घर से हुई. पकड़ा गया व्यक्ति भाकपा(माओवादी) संगठन का हार्डकोर सदस्य है. पुलिस कई दिनों से उसकी तलाश कर रही थी.
शंकरगंज गांव स्थित उसके घर में ठहरे रहने की गुप्त सूचना पाकर कल्पा ओपी प्रभारी लाल बहादूर यादव ने उसे पकड़ने में सफलता हासिल की. सोमवार को एसपी आदित्य कुमार ने प्रेसवार्त्ता में यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि शकुराबाद, जहानाबाद और परस बिगहा थाने में उग्रवादी और आर्म्स एक्ट के चार मामले उस पर दर्ज हैं.
एसपी के अनुसार मोबाइल टावर उड़ाने, रोड रौलर फूंकने और भठ्ठा मालिकों एवं ठेकेदारों से लेवी वसूलने में उसकी संलिप्तता रही है. गिरफ्तार नक्सली ने इसे स्वीकार किया है. कई भठ्ठा मालिकों से वसूली थी लेवी:पुलिस की रडार पर रहे नक्सली मनोज केवट वर्ष 2014 में अपने सहयोगियों के साथ मोदनगंज, जामुक एवं नीमा के भठ्ठा मालिकों से 20-20 हजार रुपये वसूले थे.
संजय सिंह, प्रसिद्ध यादव और पप्पु सिंह से लेवी वसूलने की बात भी एसपी के समक्ष कबूल किया है. दिसम्बर 2014 में शकुराबाद थाना क्षेत्र के मुरहारा गांव के पास पुल निर्माण एजेंसी से लेवी के लिए पर्चा दिया था. रुपए नहीं देने पर काम बंद करने की धमकी दी थी. समस्मचक गांव के पास निर्माणधीन पुल के कंपनी के मुंशी की पिटाई कर लेवी के लिए परचा दिया था.
साथ ही रोड निर्माण में प्रयुक्त रौलर को फूंक देने के मामले में भी पुलिस इसकी तलाश कर रही थी. लाखापुर में फूंका था मोबाइल टावर:एसपी के अनुसार माओवादियों के बिहार बंद के मौके पर दहशत फैलाने के लिए अपने कई सहयोगियों के साथ मनोज केवट ने लाखापुर स्थित मोबाइल टावर को जला दिया था.
संगठन का परचा वहां छोड़ा था और सांगठनिक नारा लगाते हुए सिगोड़ी गांव की ओर भाग निकला था. गिरफ्तार माओवादी ने अपने संगठन के कई साथियों के नाम पुलिस को बताया है. जिन माओवादियों के नाम बताये गये हैं
वे संगठन के ओहदेदार हैं. अब पुलिस उसके आधार पर कुख्यात नक्सलियों को पकड़ने के लिए मुहिम तेज कर दी है. प्रेसवार्त्ता में एएसपी अभियान अनिल कुमार और एसडीपीओ अफफाक अंसारी भी मौजूद थे. इन मामलों में रही संलिप्तता: थाना कांड संख्या 1 शकुराबाद 136/142 शकुराबाद 137/143 कल्पा(जहानाबाद) 381/144 शकुराबाद 155/14