7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मखदुमपुर के विकास के लिए राशि का नहीं होगा अभाव : मंत्री

जहानाबाद.मखदुमपुर विधान सभा क्षेत्र के लिए आज का दिन स्मरणीय है. आज बिहार सरकार के क ाबीना मंत्री कल्याण जीतन राम मांझी ने किशुनपुर गांव के पास यमुना नदी में दो करोड़ की लागत से बननेवाले बहु प्रतीक्षित पुल का शिलान्यास किया. इस अवसर पर जिला पर्षद अध्यक्ष संगीता देवी, मुखिया तिलक चौहान , तथा […]

जहानाबाद.मखदुमपुर विधान सभा क्षेत्र के लिए आज का दिन स्मरणीय है. आज बिहार सरकार के क ाबीना मंत्री कल्याण जीतन राम मांझी ने किशुनपुर गांव के पास यमुना नदी में दो करोड़ की लागत से बननेवाले बहु प्रतीक्षित पुल का शिलान्यास किया. इस अवसर पर जिला पर्षद अध्यक्ष संगीता देवी, मुखिया तिलक चौहान , तथा पूर्व विधायक मुन्नी लाल यादव उपस्थित थे. इसके बाद उत्क्रमित मध्य विद्यालय, किशुनपुर के नवनिर्मित स्कूल भवन का उद्घाटन माननीय मंत्री कल्याण जीतन राम मांझी तथा जिला पर्षद अध्यक्ष संगीता देवी के कर-कमलों द्वारा संपन्न हुआ. इस नवनिर्मित भवन में 11 कमरों के अलावा, किचन सेट तथा शौचालय का भी निर्माण कराया गया है.सभा को संबोधित करते हुए मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि इस सरकार में मखदुमपुर विधान सभा क्षेत्र के विकास के लिए राशि की कोई कमी नहीं है. इसका उदाहरण है कि आजादी के बाद पहली बार इतने कम समय में अब तक छह बड़े पुलों की स्वीकृति मिल चुकी है. इसमें किशुनपुर के अलावे कलानौर, कतरातीन, गुलाबगंज, नेवारी तथा कचनामा शामिल है. श्री मांझी ने कहा कि अब तक दो दर्जन से अधिक सड़कों का निर्माण कार्य चालू है. इस अवसर पर जिला पर्षद अध्यक्ष संगीता देवी ने कहा कि मखदुमपुर विधान सभा क्षेत्र का विकास तेजी से हो रहा है. उन्होंने इसके लिए मंत्री को धन्यवाद दिया. उत्क्रमित मध्य विद्यालय के कैंपस के निर्माण के लिए मंत्री से अनुरोध किया था. कार्यक्रम की अध्यक्षता उपमुखिया सह अध्यक्ष विद्यालय शिक्षा समिति, किशुनपुर ने किया. इस अवसर पर पंचायत के मुखिया तिलक चौहान, विद्यालय शिक्षा समिति की सचिव गीता देवी, प्रभारी प्रधानाचार्य मदन देवी ने धन्यवाद ज्ञापन किया. इस अवसर पर पूर्व विधायक डॉ मुनीलाल यादव, सामाजिक कार्यकर्ता इबरार अहमद, संतोष श्रीवास्तव, रंजीत रंजन, पप्पू मुखिया, योगेंद्र शर्मा सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित थे. इस अवसर पर मंत्री जीतनराम मांझी को पंचायत के मुखिया तिलक चौहान ने शाल एवं स्मृति चिह्न् देकर सम्मानित किया. वहीं जिला पर्षद अध्यक्ष संगीता देवी को विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य मदन देवी ने शाल एवं स्मृति चिह्न् देकर सम्मानित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें