10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंधकार पर प्रकाश का विजय के रूप में मना प्रकाशोत्सव

जहानाबाद(नगर) : अंधकार पर प्रकाश की विजय के प्रतीक के रूप में दीपावली का त्योहार मनाया गया. जिले में सुख-शांती एवं समृद्धि के लिए लोगों ने प्रकाश पर्व को उमंग एवं उत्साह के साथ मनाया. जिले वासियों ने घर-घर दीप जला कर सुख-समृद्धि एवं सौहार्द के लिए मां लक्ष्मी से कामना की.दीपावली का त्योहार मर्यादा […]

जहानाबाद(नगर) : अंधकार पर प्रकाश की विजय के प्रतीक के रूप में दीपावली का त्योहार मनाया गया. जिले में सुख-शांती एवं समृद्धि के लिए लोगों ने प्रकाश पर्व को उमंग एवं उत्साह के साथ मनाया. जिले वासियों ने घर-घर दीप जला कर सुख-समृद्धि एवं सौहार्द के लिए मां लक्ष्मी से कामना की.दीपावली का त्योहार मर्यादा पुरुषोतम भगवान श्रीराम के आसुरी शक्तियों विजय प्राप्त करने के बाद अयोध्या लौटने पर मनाया गया था .

तभी से दीपावली का त्योहार मनाया जाता रहा है तथा धन की देवी महालक्ष्मी की अराधना की जाती है. दीपावली को लेकर एक पखवारे पूर्व से ही साफ-सफाई का दौर चल रहा था.

दीपावली के दिन सुबह से ही घर-घर में मां लक्ष्मी की पूजा को लेकर तैयारियां शुरू हो गयी थी. सबसे अधिक उत्साह व उमंग तो बच्चों में देखा जा रहा था. पटाखों की खरीदारी करने में बच्चे काफी उत्साहित नजर आ रहे थे. शाम होते ही पूरा शहर दुधिया प्रकाश से नहा गया. घरो को रंग-बिरंगे बल्वों से आकर्षक ढंग से सजाया गया था .

पटाखा जलाने का दौर पूरी रात चलता रहा .

इधर शाम ढलने के बाद शुभ -मुहूर्त में मां लक्ष्मी की पूजा की गयी. पूजा -पंडालों व व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में भी देर शाम मां लक्ष्मी की पूजा की गयी. दीपावली के अवसर पर मंदिरों में भी भक्तों की भीड़ दीपक जलाने के लिए लगी रही . दीपावली पर बिजली ने दिया दगा :दीपावली के मौके पर बिजली ने दगा दे दिया.

शाम ढलते ही बिजली गुल हो गयी जो घंटों बाद आयी. दीपों का त्योहार दीपावली के अवसर पर रोशनी का विशेष महत्व होती है. लेकिन बिजली विभाग ने एैन मौके पर बिजली की आपूर्ति बाधित कर लोगों की खुशियो में खलल डालने का प्रयास किया. हालांकि दीपक व कैंडल की रोशनी से पूरा शहर जगमगाता रहा. बिजली विभाग द्वारा दीपावली की शाम कई बार बिजली आपूर्ति बाधित की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें