जहानाबाद/मखदुमपुर : थाना क्षेत्र के छगौड़ी बिगहा गांव के निवासी महादलित टोला मांझी के घर में दीपावली की रात कुछ दबंगों द्वारा आग लगा देने का मामला प्रकाश में आया है. घटना रात करीब 9 बजे की है.
पीडि़त व्यक्ति ने आरोप लगाया है कि दबंगों ने उनके मनमाफिक वोट नहीं देने के कारण आगजनी की घटना की और महिला के साथ मारपीट की. इस संबंध में जहानाबाद अनुसुचित जाति-जनजाति थाने में एफआइआर दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया है,
जिसमें विद्या यादव, राजीव और मुकेश यादव को नामजद किया गया है. पुलिस प्रथम दृष्टया इस मामले को संदिग्ध मानते हुए घटना स्थल का निरीक्षण किया,
और बताया कि इस घटना का वोट देने से कोई वास्ता नहीं है. बल्कि शराब नहीं देने के कारण हुए विवाद में गोला मांझी के निर्माणाधीन इंदिरा आवास में झोपड़ी देकर बनाये गये सुअरवाड़ा और मुर्गीवाड़े में अगलगी की घटना हुई है. थानाध्यक्ष धनेश्वर प्रसाद के अनुसार गोला मांझी पहले शराब बेचता था.
शराब खरीदने के लिए तीन-चार लोग उसके पास गये लेकिन उसने कहा कि वह अब शराब नहीं बेचता है. इसी बात को लेकर मामला बढ़ा. इधर पीड़ित व्यक्ति ने आरोप लगाया है कि अभियुक्त गण रात में आये और मनमाफिक वोट नहीं देने का ताना देते हुए गाली-गलौज की. विरोध करने पर उनकी पत्नी के साथ मारपीट की.
जब गोला मांझी दबंगों से भीड़ गये तो उन्हें भी पकड़ कर पिटाई की और घर में आग लगा कर चलते बने. पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है. गांव में जाकर छापेमारी की. लेकिन अब तक किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है.