28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऐनवा में ही बनेगा के ंद्रीय विद्यालय

जहानाबाद (नगर).जिले में भवनहीन विद्यालयों के भवन निर्माण के लिए जमीन उपलब्ध कराने तथा सरकारी, गैर मजरूआ जमीन को अतिक्रमणमुक्त कराने के उद्देश्य से जिला पदाधिकारी ने सरकारी जमीनों का सर्वे किया. डीएम मो सोहैल बुधवार की सुबह दल-बल के साथ गौरक्षणी स्थित माता मांडेश्वरी के दरबार में संचालित भवनहीन विद्यालय के भवन निर्माण के […]

जहानाबाद (नगर).जिले में भवनहीन विद्यालयों के भवन निर्माण के लिए जमीन उपलब्ध कराने तथा सरकारी, गैर मजरूआ जमीन को अतिक्रमणमुक्त कराने के उद्देश्य से जिला पदाधिकारी ने सरकारी जमीनों का सर्वे किया. डीएम मो सोहैल बुधवार की सुबह दल-बल के साथ गौरक्षणी स्थित माता मांडेश्वरी के दरबार में संचालित भवनहीन विद्यालय के भवन निर्माण के लिए जमीन की खोजबीन आरंभ की. स्थानीय लोगों द्वारा डीएम को बताया गया कि मंदिर के समीप ही 11 डिसमिल सरकारी जमीन उपलब्ध है. तत्काल उक्त जमीन के कागजात की जांच करायी गयी तथा सीओ को निर्देश दिया गया कि सप्ताह के अंदर जमीन को खाली कराएं ताकि यहां विद्यालय भवन का निर्माण कराया जा सके. गौरक्षणी मोहल्ले में विद्यालय निर्माण के लिए जमीन को चिह्न्ति करने के उपरांत डीएम का काफिला ऐनवा गांव के लिए रवाना हो गया. ऐनवा गांव में केंद्रीय विद्यालय के निर्माण के लिए ग्रामीणों द्वारा दान की गयी लगभग पांच एकड़ जमीन का सर्वे किया तथा उक्त जमीन पर ही केंद्रीय विद्यालय का निर्माण कराने का निर्देश दिया. डीएम ने केंद्रीय विद्यालय के लिए चिह्न्ति जमीन की बगल में स्थित जमीन पर पॉलिटेक्निक कॉलेज का निर्माण कराने को कहा. ऐनवा स्थित केंद्रीय विद्यालय के निर्माण के लिए उपलब्ध जमीन के सर्वेक्षण के उपरांत डीएम दल बल के साथ धनगांवा पहुंचे. धनगांवा गांव में ग्रामीणों द्वारा बड़ी संख्या में सरकारी जमीन का अतिक्रमण किया गया है. इसकी जांच के उपरांत डीएम द्वारा जमुना नदी पुल के समीप घोसी रोड में स्थित सरकारी जमीन का भी मुआयना किया गया तथा सरकारी जमीन को अतिक्रमणमुक्त कराने का निर्देश दिया. सरकारी जमीन को चिह्न्ति किये जाने के अवसर पर एडीएम ब्रजनंदन प्रसाद वरीय उपसमाहर्ता राजकुमार गुप्ता, अनुमंडल पदाधिकारी मनोरंजन कुमार, अंचलाधिकारी प्रकाश चंद्र सिंह समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें