कुर्था (अरवल). दहेज दानवों ने मोटरसाइकिल की खातिर विवाहिता उषा देवी को जला कर मार डाला. इस बाबत लड़की के पिता जय यादव ग्राम खरांटी खुर्द थाना सिगोडी, जिला पटना ने कुर्था थाने में आवेदन दिया है. आवेदन में उल्लेख किया है कि मैं अपनी पुत्री उषा देवी की शादी तीन वर्ष पूर्व हिंदू रीति रिवाज के अनुसार कुर्था थाने के क्षरी विगहा गांव निवासी अजय यादव के साथ की थी. शादी के महज कुछ ही दिनों बाद से अक्सर उसे मोटरसाइकिल के लिए प्रताड़ित किया जाता था और अंतत: 24 अक्तूबर शाम 4-5 बजे जला कर मार दिये गये. इसकी सूचना हमलोगों को मिली, परंतु गाड़ी के अभाव में समय पर नहीं पहुंचा तब तक लोग शव को लेक र इलाज के नाम पर भाग गये और दूसरे दिन शव को जला दिया गया. वहीं लड़की के पिता द्वारा लड़की के पति अजय यादव, ननद मंजू देवी, सास आशा देवी एवं ससुर कृष्णा यादव, देवर संजय यादव इन सबने मिल कर मेरी पुत्री उषा देवी को जला कर हत्या कर दी है तथा हमलोग को बगैर सूचना दिये शव की अंत्येष्टि कर दी. वहीं कुर्था थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.
दहेज के लिए की गयी विवाहिता की हत्या में शामिल सभी अभियुक्तों क ी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है तथा बहुत जल्द अभियुक्तों क ी गिरफ्तारी की जायेगी.