जहानाबाद. शहर के प्रोफेसर कॉलोनी मोहल्ला स्थित गली में दिनदहाड़े बाइक सवार उचक्कों ने महिला के गले से सोने की चैन छीन कर फरार हो गये. उचक्के काले रंग के पल्सर पर सवार थे. प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला मोना उर्फ पम्मी प्रोफेसर कॉलोनी में किराये के मकान में रहती है. वह दोपहर को स्थानीय डीएवी स्कूल से अपने पुत्र को लेकर घर लौट रही थी. जैसे ही प्रोफेसर कॉलोनी की गली में पहुंची, वैसे ही बाइक पर सवार दो युवकों में से एक ने उसका बाल पकड़ा दूसरे ने गले से सोने की चैन कटर से काट लिया और भाग निकला. हालांकि इस दौरान महिला ने अपनी चेन के लॉकेट को पकड़ लिया था, जिससे लॉकेट बच गया. शहर की प्रोफेसर कॉलोनी में घटी इस घटना से लोग दहशत में है. बताते चलें कि होरिलगंज स्थित कन्या मध्य विद्यालय की प्रधानाध्यापिका के कक्ष में भी घुस कर विगत तीन माह पूर्व उचक्कों ने चेन मोबाइल एवं पर्स छीन लिया था. महिलाओं के साथ शहर में लाये दिन घट रही चेन स्नेचिंग की घटना से महिलाओं में भय व्याप्त है.
महिला से दिनदहाड़े लूटपाट
जहानाबाद. शहर के प्रोफेसर कॉलोनी मोहल्ला स्थित गली में दिनदहाड़े बाइक सवार उचक्कों ने महिला के गले से सोने की चैन छीन कर फरार हो गये. उचक्के काले रंग के पल्सर पर सवार थे. प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला मोना उर्फ पम्मी प्रोफेसर कॉलोनी में किराये के मकान में रहती है. वह दोपहर को स्थानीय […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement