चनोखरा पोखर से सिंचाई का दें आदेश सूख रही है धान की फसल
जहानाबाद (नगर) : मखदुमपुर प्रखंड के बराबर थाना अन्तर्गत धराउत एवं आरीपुर के ग्रामीणों ने जिला पदाधिकारी से चनोखरा से सिंचाई करने का आदेश देने की मांग की है. धराउत पंचायत में करीब 52 एकड़ में फैला चनोखरा पोखर का निर्माण सिंचाई के उद्देश्य से ही कराया गया था. इसी पोखर से इस इलाके के डेढ़ से दो हजार एकड़ भूमि की सिंचाई होती है.
पोखर के उत्तर एवं दक्षिण भाग में पुल का निर्माण सिंचाई के उद्देश्य से ही कराया गया है. लेकिन हाल के दिनों में जब किसानों की खेतों में लगी धान की फसल सूखने लगी तो किसान मेड़ काट कर खेतों की सिंचाई करने के उद्देश्य से चनोखरा पोखर पहुंचे. लेकिन स्थानीय अंचलाधिकारी द्वारा इस पर रोक लगा दी गई . ऐसी स्थिति में किसानों के खेतों में लगी फसल सूखने लगे हैं. धराउत तथा आरीपुर के 50 से अधिक किसानों ने जिला पदाधिकारी से मिलकर अपनी कठिनाईयों से अवगत कराया तथा चनोखरा पोखर से धान कीफसल की सिंचाई कराने के लिए आदेश देने की मांग की.