17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोचिंग के प्रति बढ़ रहा युवाओं का क्रेज

कोचिंग के प्रति बढ़ रहा युवाओं का क्रेजकोर्स पुरा करने के लिए लेते है कोचिंग का सहाराविद्यालय में नहीं कराया जाता कोर्स पूराकैम्पस पेज के लिए जहानाबाद(नगर). जिले में कोचिंग के प्रति युवाओं का क्रेज बढ़ता जा रहा है. यही कारण है कि हरेक गल-ी मुहल्ले में नित नये-नये कोचिंग संस्थाएं खुल रही है. कोचिंग […]

कोचिंग के प्रति बढ़ रहा युवाओं का क्रेजकोर्स पुरा करने के लिए लेते है कोचिंग का सहाराविद्यालय में नहीं कराया जाता कोर्स पूराकैम्पस पेज के लिए जहानाबाद(नगर). जिले में कोचिंग के प्रति युवाओं का क्रेज बढ़ता जा रहा है. यही कारण है कि हरेक गल-ी मुहल्ले में नित नये-नये कोचिंग संस्थाएं खुल रही है. कोचिंग के प्रति युवाओं का रूझान बढ़ने का मुख्य कारण कोर्स पूरा कराना है. विद्यालय के अभाव के कारण छात्रों का कोर्स पुरा नहीं हो पाता है. जिसके कारण वे पढ़ाई में पिछड़ने लगते हैं. ऐसे में उनके समक्ष कोर्स पूरा करने के लिए कोचिंग या टयूशन का सहारा लेने के अलावा और कोई विकल्प नहीं बचता है. कोचिंग संस्थान चलाने वाले शिक्षक पूरी तरह पेशेवर होते हैं वे छात्रों की परेशानी समझते हुए उनका कोर्स निर्धारित समय सीमा के अंदर पुरा करा देते हैं इससे छात्र भी खुश हो जाते हैं. वहीं कोचिंग संचालक का रोजगार भी दिन-दुना रात चौगुना फलता-फूलता रहता है.प्रतिभागी छात्र लेते हैं कोचिंग का सहारा:विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं में शामिल होने वाले छात्र विशेष रूप से कोचिंग का सहारा लेते हैं. ऐसे छात्र नये-नये ट्रिक्स को जानने समझने के उद्देश्य से कोचिंग ज्वाइन करते हैं. जहां उन्हें भिन्न-भिन्न तरीके से सवालों को हल करने का गुर सिखाये जाते हैं. कोचिंग संचालकों द्वारा छात्रों को आकर्षित करने के लिए लोक- लुभावन वादे भी किए जाते हैं तथा विज्ञापन के माध्यम से भी छात्रों को आकर्षित किया जाता है. होमवर्क पूरा कराने के लिए बच्चों को टयूशन भेजते है अभिभावक: अधिकाशंत: वैसे अभिभावक जिनके पास अपने बच्चों के लिए समय नहीं होता है वे अपने बच्चों को टयूशन भेजा करते हैं ताकि बच्चों का होमवर्क पूरा कराया जा सके. साथ ही उनका बच्चा अपने वर्ग में पिछड़ न जाये. वहीं कई अभिभावक जो सीवीएसइ द्वारा पढ़ाई जाने वाली विषयों को समझ नहीं पाते हैं वे भी अपने बच्चों के लिए टयूशन का सहारा लेते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें