10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्यारा सजा है दरबार भवानी ……..

प्यारा सजा है दरबार भवानी ……..रंग- बिरंगी रौशनी से जगमग हुआ शहर वैदिक मंत्रोच्चार व भक्तिगीतों से गूंजायमान हो रहा शहरफोटो-1.2.3. पेज तीन का लीडजहानाबाद (नगर): चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है….. आज नवरात्र की षष्ठी तिथि है . शहर के विभिन्न पूजा पंडालों में मां कात्यायनी ध्यान किया गया . माता के […]

प्यारा सजा है दरबार भवानी ……..रंग- बिरंगी रौशनी से जगमग हुआ शहर वैदिक मंत्रोच्चार व भक्तिगीतों से गूंजायमान हो रहा शहरफोटो-1.2.3. पेज तीन का लीडजहानाबाद (नगर): चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है….. आज नवरात्र की षष्ठी तिथि है . शहर के विभिन्न पूजा पंडालों में मां कात्यायनी ध्यान किया गया . माता के छठे स्वरूप की अराधना समस्त अमंगलों का नाश कर ,समस्त बंधनों को काटकर , समस्त दुखों को दूर कर मंगल करने वाली है. मां कात्यायनी स्वरूप की पूजा -अर्चना को लेकर सुबह से ही भक्तों का उत्साह चरम पर था. सभी पूजा पंडालों में शंख व नगाड़े की ध्वनियों के बीच वैदिक मंत्रोच्चार के साथ माता की पूजा-अर्चना की गयी. इधर शहर के करीब दो दर्जन स्थानों पर पूजा पंडाल व माता की प्रतिमा सज धज कर तैयार हो गयी है. बस पट खुलने का इंतजार है. शहर में भव्य व आकर्षक तरीके से सजाए गए पूजा पंडालो की रौनक देखते ही बन रहा है. चारो तरफ दुधिया प्रकाश के बीच विराजमान विभिन्न मंदिरों व महलों के स्वरूप में बने पूजा पंडाल लोगो को सहज ही अपनी ओर आकर्षित कर रहा है. पूजा पंडाल के आस पास झिलमिलाती बिजली के नन्हे-नन्हे रंग बिरंगे बल्ब आसमान में टीमटीमाते तारों सी लग रही है. पूरा शहर बिजली के बल्बों से जगमगा उठा है. शहर में चारों तरफ भक्ति का माहौल कायम हो गया है. पूजा पंडालों से निकलने वाली वैदिक मंत्रोच्चार की गूंज तथा भक्ति गीतों से पूरा शहर गूंजायमान हो रहा है. भक्तों को सप्तमी का इंतजार है. माता का पट खुलते ही भक्त दर्शन के लिए उमड़ने लगेंगे श्रद्धालु.22 अक्तूबर को मनाई जाएगी नवमी व दशमी:शारदीय नवरात्र में शक्ति की अधिष्ठात्री देवी भगवती की विदाई के निमित नवमी का हवन और बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक पर्व विजयादशमी एक ही दिन 22 अक्तूबर को मनाई जाएगी. वास्तव में आश्विन शुक्ल पक्ष में प्रतिपदा तिथि की वृद्वि और दशमी तिथि के क्षय से यह योग बन रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें